बेटे संग सोनम-आनंद ने की Zurich Zoo की सैर,जानवरों को एकटक निहारते दिखे पापा की गोद में कैद वायु

Tuesday, Mar 25, 2025-04:22 PM (IST)

मुंबई: सोनम कपूर इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपनी माॅम ड्यूटी में बिजी हैं। सोनम को अक्सर बेटे वायु अहूजा और पति आनंद अहूजा के साथ टाइम स्पेड करते देखा गया है। हाल ही में सोनम पति और बेटे संग ज़्यूरिख में छुट्टियां मनाते हुए नज़र आईं।सोनम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे स्विट्ज़रलैंड की हसीन वादियों में क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं।

PunjabKesari

उनके इस फैमिली आउटिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। तस्वीरों में सोनम, आनंद और वायु को जानवरों को निहारते और प्रकृति का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। फैंस को सोनम की यह फैमिली आउटिंग काफी पसंद आ रही है, और उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है। बता दें कि ज़्यूरिख ज़ू यूरोप के बेहतरीन चिड़ियाघरों में से एक है और स्विट्ज़रलैंड का तीसरा सबसे पुराना ज़ू है, जिसे 1929 में खोला गया था।

PunjabKesari

एक दिल छू लेने वाले पल में, आनंद आहूजा छोटे वायु को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, जबकि नन्हा वायु बड़े ध्यान से एक जानवर को देख रहा है। सोनम, प्यार भरी नज़रों से अपने बेटे को निहारती हुई दिख रही हैं, जिससे यह पल और भी खास बन जाता है।

PunjabKesari

एक तस्वीर में सोनम कपूर को अपने बेटे वायु का नन्हा हाथ थामे हुए देखा जा सकता है, जब वे दोनों एक ओवरब्रिज पर साथ चलते हैं। यह प्यारा नज़ारा माँ-बेटे के गहरे रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाता है।

PunjabKesari

आनंद अहूजा और वायु को एयरपोर्ट के व्यस्त टर्मिनल में साथ चलते हुए देखा गया। नन्हे वायु को अपने पिता के साथ आत्मविश्वास से कदम बढ़ाते देखना फैंस के लिए दिल खुश कर देने वाला नज़ारा था।
सोनम कपूर ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "..कल्पना की भूलभुलैया में #VayusParents #EverydayPhenomenal."

PunjabKesari

सोनम और आनंद ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद मई 2018 में शादी की थी। कपल ने अगस्त 2022 में अपने बेटे वायु का स्वागत किया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News