गोवा वेकेशन पर कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर, वायरल तस्वीरें देख डेटिंग की खबरों को मिली हवा
Thursday, Sep 18, 2025-11:18 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया के चर्चित चेहरे कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले दोनों को उनके शो ‘ग्राम चिकित्सालय’ की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था, जिसके बाद से उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसी बीच एक बार फिर दोनों की कुछ वेकेशन फोटोज सामने आई है, जिसमें उनकी डेटिंग की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है।
परिवार और दोस्तों संग वेकेशन पर कपल
ताज़ा अपडेट के मुताबिक, कोंकणा और अमोल अपने दोस्तों और परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों द्वारा शेयर की गई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में सभी लड़के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सभी गर्ल्स पोज़ देती नज़र आ रही हैं।
इन तस्वीरों को एक रेडिट यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा, “कोंकणा और अमोल पाराशर गोवा में अपनी पहली पारिवारिक ट्रिप का मज़ा ले रहे हैं।”
फैंस ने जताई खुशी
नेटिज़न्स इन तस्वीरों को देखकर काफ़ी खुश हैं। एक यूज़र ने लिखा, “वे सच में बहुत प्यारे लग रहे हैं! मुझे दोनों बहुत पसंद हैं, और उनकी केमिस्ट्री कमाल की है।”
जन्मदिन के मौके पर खास वेकेशन
बता दें कि अमोल पाराशर ने 17 सितंबर 2025 को अपना 39वां जन्मदिन गोवा में ही दोस्तों और कोंकणा के साथ मनाया। वहीं, कोंकणा सेन शर्मा इस साल दिसंबर में 46 साल की हो जाएंगी।