दो चोटियां...ब्लैक शेड्स और रेड नेट टी-शर्ट टाॅप में कर्टनी कार्दशियन का बोल्ड लुक, बीच किनारे मस्ती करती दिखीं हसीना
Thursday, Feb 15, 2024-02:49 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस कर्टनी कार्दशियन और उनकी सिस्टर्स अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कर्टनी कार्दशियन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो कर्टनी रेड नेट टी-शर्ट टाॅप में नजर आ रही हैं।
उन्होंने इस टी-शर्ट टाॅप के साथ ब्लैक शाॅर्ट्स पेयर किए हैं। दो चोटियां,ब्लैक शेड्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। बीच किनारे हसीना स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।