कृति खरबंदा की फिल्म शादी में ज़रूर आना के 7 साल पूरे, एक्ट्रेस ने यूं मनाया जश्न

Sunday, Nov 10, 2024-05:29 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.  भारतीय अभिनेत्री कृति खरबंदा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रिय फिल्म "शादी में ज़रूर आना" के 7वें सालगिरह का जश्न मनाया। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में थे। कृति ने फिल्म के कुछ खूबसूरत बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) पल साझा किए और इस सफर को याद करते हुए अपने प्रशंसकों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

PunjabKesari

 

अपने पोस्ट में कृति ने लिखा, "आरती और सत्तू के लिए! ❤️🧿 7 साल का अद्भुत टीम वर्क, संगीत और जादू! आप सभी का प्यार जो आज भी बरसता है, उसके लिए धन्यवाद! मैं हमेशा आभारी रहूंगी! #shaadimainzarooraana ❤️"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

2017 में रिलीज़ हुई यह फिल्म अपनी प्यारी कहानी और यादगार अभिनय के कारण दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। कृति के आरती के किरदार और राजकुमार के सत्तेंद्र उर्फ सत्तू के किरदार ने बॉलीवुड प्रशंसकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।

प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में प्यार और पुरानी यादों के साथ फिल्म की इस खास सालगिरह को मनाया और अपने पसंदीदा पलों को साझा किया। कृति और राजकुमार की केमिस्ट्री के साथ-साथ फिल्म के मधुर संगीत ने "शादी में ज़रूर आना" को एक सदाबहार क्लासिक बना दिया है।

जैसे ही कृति इस खास मौके का जश्न मना रही हैं, यह स्पष्ट है कि "शादी में ज़रूर आना" का जादू अभी भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है, जो साबित करता है कि कुछ कहानियाँ सच में सदाबहार होती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News