''कुंडली भाग्य'' फेम ट्विंकल वशिष्ठ ने बाॅयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, वरमाला के बाद पति संग LipKiss करती दिखीं दुल्हनिया
Friday, Mar 15, 2024-03:23 PM (IST)
मुंबई: 'कुंडली भाग्य' फेम ट्विंकल वशिष्ठ अब मिसेज हर्ष तुली बन गई हैं। जी हां,ट्विंकल वशिष्ठ शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने लाॅन्ग टाइम बाॅयफ्रेंड हर्ष तुली संग सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैं। सामने आई तस्वीर में लाल जोड़े में सजी ट्विंकल हर्ष को लिप किस करती नजर आ रही है।
दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे को किस किया और ये वाकई काफी खूबसूरत और यादगार पल था। तस्वीर के साथ ट्विंकल ने लिखा-'फाइनली मिसेज हर्ष तुली. ब्रेकअप्स, बहुत सारे उतार-चढ़ाव और दिल टूटने के बाद आज हम यहां साथ खड़े हैं।
हमने हर मुश्किल में एक-दूसरे को चुना और ये साबित किया कि हमारा बॉन्ड कभी नहीं टूटने वाला है।हमारी जर्नी आसान नहीं थी लेकिन इसने हमें कमिटमेंट सिखाई। आज हम हमारी यूनियन को सेलिब्रेट कर रहे हैं।'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने वरमाला का एक मैजिकल वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह वरमाला के बाद इमोशनल होती नजर आ रही हैं। बता दें कि छह साल तक चली डेटिंग के बाद ट्विंकल वशिष्ठ और हर्ष ने पिछले साल अगस्त में सगाई की थी और अब शादी करके दोनों एक प्यारे से बंधन में बंध गए हैं।