हिट फिल्में देने के बाद भी नहीं मिल रहा काम, ''लापता लेडीज'' फेम दुर्गेश का छलका दर्द, बोले- बड़े प्रोडक्शन हाउस से कोई कॉल नहीं आया
Wednesday, Mar 12, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई. फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आए एक्टर दुर्गेश कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिसे लोग उनके अद्भुत अभिनय के लिए पहचानते हैं। खासकर, शो 'पंचायत' में उनके निभाए गए 'बनराकस' के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके अलावा, वह इम्तियाज अली की फिल्म 'हाइवे' में भी दिखाई दिए थे, जो 2014 में रिलीज हुई थी। अब जब 'हाइवे' फिल्म दोबारा थिएटर में रिलीज हो रही है, तो दुर्गेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस फिल्म और बॉलीवुड के बारे में सामने आने वाली अपनी चुनौतियों को शेयर किया है।
दुर्गेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह वाकई शानदार अनुभव है कि मुझे फिर से अपना काम दिखाने का मौका मिल रहा है और दर्शक इसे देख रहे हैं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।" दुर्गेश का कहना है कि इतने सालों बाद इस फिल्म की री-रिलीज़ होने से उन्हें एक नई पहचान मिली है।
फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष और निराशा
हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक दशक से अधिक के करियर में दुर्गेश ने कई संघर्षों का सामना किया है। वह कहते हैं, "यह सफर कभी आसान नहीं रहा। लोग 'पंचायत' की सफलता को देख सकते हैं, लेकिन असलियत यह है कि 12 साल का करियर और संघर्ष अब भी जारी है। पिछले डेढ़ साल में मुझे बड़े प्रोडक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए कोई कॉल नहीं आया है।"
ऑडिशन के लिए संघर्ष
दुर्गेश कुमार ने यह भी खुलासा किया कि बड़े प्रोडक्शन हाउस से काम न मिलने के बावजूद वह छोटे प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहे हैं, जो उनकी प्रतिभा को समझते हैं। उन्होंने आगे कहा, "इंडस्ट्री में मेरी पहचान है, लेकिन अब भी मुझे ऑडिशन के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स का पीछा करना पड़ता है। 'हाइवे' और 'पंचायत' जैसी बड़ी परियोजनाओं के बावजूद, किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मुझे मुख्य भूमिका नहीं दी।"
जब दुर्गेश से पूछा गया कि उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स क्यों नहीं मिल रहे, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता। मुझे इंडस्ट्री में पहचान मिली है, लेकिन फिर भी मैं ऑडिशन दे रहा हूं और कुछ भूमिकाओं के लिए चुना जाता हूं। यह कुछ ऐसा है, जिसे कोई भी पूर्वानुमान नहीं कर सकता।"