इंद्र कुमार ने पहले ही बना लिया था 44वें बर्थडे का प्लान, लेकिन 29 दिन पहले ही हो गई मौत
Saturday, Aug 26, 2017-04:33 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आज इंद्र कुमार का बर्थडे है लेकिन बीते कुछ दिनों पहले जुलाई के अंत में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था। यदि इंद्र आज हमारे साथ होते तो आज के ही दिन वह अपनी 44वां बर्थडे कर रहे होते लेकिन किस्मत को कुथ और ही मंजूर था। आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल के लिए भी इंद्र कुमार के परिवार ने उनके बर्थडे के लिए प्लान्स बनाए थे लेकिन एेसा नहीं हो पाया शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
हाल ही में उनकी पत्नी ने इंटरव्यू में इंद्र के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि इंद्र को अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पर पार्टी करना पसंद नहीं था। अक्सर इस खास दिन पर वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते थे। वो हमारी बेटी सावन के साथ खूब मस्ती करते थे। हालांकि, इस बर्थडे पर हमारे कुछ अलग ही प्लान्स थे।
डिप्रैशन में नहीं थे इंदर
उनकी पत्नी ने इस बात से भी पर्दा उठाया और कहा कि इंद्र की मौत 28 जुलाई 2017 को उनके मुंबई के घर में हुई थी। उनको दिल का दौरा पड़ा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदर डिप्रैशन से जूझ रहे थे। हालांकि उनकी पत्नी पल्लवी ने इन सभी बातों को नकार दिया था। पल्लवी ने कहा, ‘मुझे सुनकर बहुत शॉक लगा जब मैंने सुना की इंदर के बारे में ऐसी बातें सामने आ रहीं हैं। वो एक अच्छी जिंदगी जी रहे थे। फैमली और प्रोजैक्टस दोनों ही उनके पास थे तो आखिर वो डिप्रैशन में क्यों रहते। इंद्र हमारी बेटी के लिए एक सबसे अच्छे पिता बनने की कोशिश में लगे थे। इंदर ने शराब पीना छोड़ दिया था और स्मोकिंग भी काफी कम कर दी थी।
टेस्टी खाना बनाते थे इंदर
‘इंद्र बहुत अच्छा खाना बनाते थे। खासकर हमने उन्हे उनके बर्थडे पर हैदराबादी बिरयानी बनाने के लिए कहा था। हम सभी उस हैदराबादी बिरयानी के लिए एक्साइटेड थे। मेरी बेटी भी बहुत खुश थी क्योंकि इंद्र का केक वही काटती। हम सभी इस खास दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वो हम सबको छोड़ कर चले गए।
पहली बेटी से होती थी बातचीत
पल्लवी से पहले इंद्र ने सोनल से शादी की थी। सोनल और इंद्र की एक बेटी भी है जिसका नाम खुशी है। गौरतलब है कि खुशी का बर्थडे इंदर की मौत के एक दिन बाद यानि 29 जुलाई था। इस बारे में पल्लवी कहती हैं, ‘इंद्र सोनल के टच में नहीं थे लेकिन वो खुशी से टच में थे और मैंने ही उन दोनों की बातचीत के लिए पहल की थी। मैं नहीं चाहती थी कि एक बच्ची दो बड़े लोगों के मसले में उलझ जाए। खुशी काफी हद तक इंद्र की तरह दिखती है। हालांकि मुझे शॉक लगा जब मुझे पता लगा की इंद्र की मौत के अगले ही दिन खुशी के परिवार वालों ने खुशी का बर्थडे सेलीब्रेट किया था।
शूट में थे बिजी
पल्लवी ने बताया कि, ‘इंद्र अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ के शूट में बिजी थे। इसके साथ ही दो और फिल्में ‘क्रीना’ और ‘द फर्स्ट वाइफ ऑफ माय फादर’ का शूट भी कर रहे थे।’ वहीं पल्लवी ने ये भी बताया कि इंद्र की मां की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी और इस ही वजह से इंदर दवाई भी साथ ही रखते थे।
बैचलर लाइफ जीते थे इंद्र
पल्लवी बताती हैं, ‘इंदर एक बैचलर की तरह लाइफ जीते थे हालांकि जब बेटी सावन का जन्म हुआ तो इंदर एक दम बदल गए। वो सुबह ब्रेकफास्ट से लेकर रात में सावन का बिस्तर सेट करने तक सब कुछ करते थे। इंदर को अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा पसंद था। इंदर को खाने का भी बहुत शौक था खासकर मीठा खाना और आइसक्रीम’