Zubeen Garg Funeral: गुवाहाटी में आज होगा जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार,सुबह ही करवाया गया सिंगर का दूसरा पोस्टमार्टम

Tuesday, Sep 23, 2025-09:24 AM (IST)

मुंबई: सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगर स्कूबा डाइविंग करने गए थे। इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके असामयिक निधन से पूरे देश खास तौर पर  असम में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जुबिन का पार्थिव शरीर हाल ही में असम लाया गया, जिसके बाद गुवाहाटी में उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में प्रशंसक उमड़े। 

PunjabKesari

आज होगा अंतिम संस्कार

आज 23 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार असम के कमरकुची गांव, उत्तरी कैरोलिना में संपन्न होगा। अंतिम संस्कार में भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी। पहले अंतिम संस्कार का निर्धारित समय 8 बजे रखा गया था लेकिन अब अटॉप्सी के बाद संपन्न होगा।

PunjabKesari

सुबह  करवाया गया सिंगर का दूसरा पोस्टमार्टम

इस बीच जुबिन की मौत को लेकर एक नया मोड़ सामने आया। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा शर्मा ने गायक के दूसरे पोस्टमार्टम की घोषणा की है। यह पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में किया जाएगा जिसमें एम्स गुवाहाटी की एक विशेषज्ञ टीम भी शामिल होगी। मुख्यमंत्री के अनुसार जुबिन के परिवार ने इस प्रक्रिया के लिए सहमति दी है। हिमंता बिस्वा शर्मा ने जानकारी दी कि सिंगापुर से प्राप्त मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण डूबना बताया गया है जो पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मेल नहीं खाता। मूल कारण को समझने के लिए दोबारा पोस्टमार्टम का निर्णय लिया गया है।

PunjabKesari

 

अंतिम संस्कार से पहले लिए गए पैरों के निशान


जुबिन गर्ग फैंस के दिलों में तो जिंदा रहेंगे ही लेकिन उनकी लेगेसी को बचाने की कोशिश करते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अंत्येष्टि से पहले जुबिन के पांव के निशान लिए गए और उसका इम्प्रिंट बनाया गया है। दिवंगत असमिया संगीत आइकॉन जुबीन गर्ग के पदचिह्नों को उनकी याद में सहेज कर रखा गया है। कलाकार दिगांता भारती ने जुबिन के कहिलीपारा स्थित घर पर उनके पैरों का निशान लिया। ये कदम जुबिन गर्ग के असम की संस्कृति पर गहरे प्रभाव और लोगों से उनके भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक माना जा रहा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News