OMG: ”हम साथ साथ है” कि छोटी सी नन्हीं राधिका अब दिखती है ऐसी, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश

Monday, Oct 30, 2017-05:43 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड में एेसे कई स्टार किड्स हैं जिन्होंने फिल्मों में अपने प्यारे और क्यूट किरदारों से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। लेकिन वो किरदार निभाने वाले नन्हें और क्यूट किड्स के लुक में अब काफी बदलाव आया है।

PunjabKesari

ऐसी ही एक प्यारी सी बच्ची की छवि है हम सबके ज़ेहन में बसी हुई है फिल्म ”हम साथ साथ हैं” के राधिका की ।

PunjabKesari

वैसे उस नन्हीं क्यूट सी राधिका का असली नाम ”जोया अफरोज” हैं। हाल ही में जोया कि कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। अब वह 23 वर्ष की हो गईं है। जितनी प्यारी जोया बचपन में दिखती थी वह उतनी ही हॉट लुक में नजर आ रही है। बॉलीवुड ने कई मेकोवर्स और एवोल्यूशन्स देखे हैं, लेकिन सबसे बहतरीन रहे हैं उन क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट्स के सफर जो अब हो गए हैं बेहद हॉट!

PunjabKesari

”हम साथ साथ हैं” में जोया ने नीलम और सूरज ठाकूर की बेटी राधिका का किरदार निभाया था। ज़ोया आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। 

PunjabKesari

ज़ोया अफ़रोज़ एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जिनका जन्म 10 जनवरी 1994 में हुआ है । हम साथ-साथ हैं और ‘कुछ ना कहो’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली जोया ने नौ साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।उन्होंने टीवी शो ‘सोन परी’ में भी काम किया है।

PunjabKesari

बतौर बाल कलाकार फिल्मों और टीवी शो में अपने काम के जरिए छाप छोड़ने वाली जोया अफरोज ने युवा अभिनेत्री के रूप में 2014 में फिल्म ‘द एक्सपोज’ के जरिये रुपहले पर्दे पर आगाज किया था । नवाबों के शहर लखनउ से ताल्लुक रखने वाली ज़ोया साल 2013 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं जिसके बाद इन्होंने बड़े पर्दे पर अपना कमबैक किया हिमेश रेशमियां और हनी सिंह  स्टारर ‘द एक्सपोज़’ से।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News