कम कपड़ों में एक्ट्रैस ने शेयर की तस्वीरें, मदहोश करती ये कातिलाना अदाएं
Saturday, Feb 17, 2018-12:44 PM (IST)

मुंबई: इन दिनों छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां भी बी-टाइन की हसीनाओं के नक्शे कदम पर टल रही हैं। आइए एक ऐसी ही छोटे पर्दे की हसीना के बारे में आपको बताते हैं जिनकी खूबसूरती के आजकल चर्चे हो रहे हैं। बता दें कि लेखा मशहूर लॉन्जरी ब्रांड प्रीटि सीक्रेट की ब्रांड अम्बेस्डर हैं।
उभरती हुई अभिनेत्री लेखा प्रजापति रियलिटी शो 'इंडियाज नेस्ट सुपरस्टार' में हिस्सा लेने की वजह से चर्चा में आई हैं।
बता दें इस अभिनेत्री की बिकनी फोटोशूट की तस्वीरें इन दिनों साइबरस्पेस के लिए आकर्षण बनी हुई है।
पेशे से मॉडल लेखा के इस फोटोशूट की तूफानी तस्वीरें इंटरनेट सनसनी बनी हुई है।