अरबाज संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं शूरा का स्टाइलिश लुक, एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए ''लव बर्ड्स''
Friday, Feb 16, 2024-12:33 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता अरबाज खान बीते साल दूसरी बार दुल्हा बने। अरबाज खान ने दिसंबर में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया। शादी के बाद से ही ये कपल आए दिन फैंस संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करता रहता है।
हाल ही में प्यार में डूबे इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान दोनों हाथों में हाथ थाम चलते नजर आए। लुक की बात करें तो अरबाज खान ब्लैक बैगी पैंट और व्हाइट स्वेटशर्ट में हैंडसम दिखे।
उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स से लुक को पूरा किया। वहीं उनकी पत्नी शूरा की बात है, तो वह मैचिंग पैंट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने पाउडर ब्लू जैकेट भी पेयर की थी। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि शादी के बाद से शूरा और अरबाज अक्सर एक दूसरे के सामने प्यार का इजहार करते दिखते हैं। कभी शूरा इंस्टाग्राम पर अरबाज के लिए स्टोरी लगाती हैं, तो अरबाज उनके लिए फूलों का गुलदस्ता भेजते हैं। वहीं अलग-अलग इवेंट में भी अरबाज शूरा के साथ ही पहुंचते हैं।