माही गिल ने फिल्मों में पैसे कमाने को लेकर दिया बड़ा बयान

Saturday, May 19, 2018-02:15 AM (IST)

मुंबईः पॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।  वह जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म फेमस में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले माही ने कहा है- 'मैं रुपए कमाना चाहती हुं लेकिन रुपए कमाने के लिए मैं कुछ भी नहीं कर सकती।'
PunjabKesari, mahi gill image, माही गिल इमेज
उन्होंने आगे कहा- 'यह मुझे तय करना है कि कौन अच्छे लोग हैं या मुझे किस का काम करने का तरीका पसंद है।' यह सभी बातें माही ने फिल्म फेमस पर बात करते हुए कही हैं। 
बता दें कि फिल्म फेमस में माही गिल के अलावा, जिम्मी शेरगिल, जैकी श्रॉफ, केके मेनन और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। यह फिल्म क्राइम ड्रामा से भरपूर फिल्म है।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News