कभी इतनी मोटी दिखती थी महिमा चौधरी, अब नई तस्वीरों में डिफरैंट लुक आया सामने
Thursday, Jun 14, 2018-05:36 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई। ये तस्वीरें एक इवैंट की है। जिसमें वे काफी फिट नजर आ रही हैं। सालभर पहले उनकी कुछ फोटो सामने आईं थी जिसमें वे बेहद मोटी लग रही थी। लेतिन अब उनमें काफी बदलाव आ गया है और महिमा काफी फिट भी लग रही है।
बता दें कि महिमा ने 1997 में आई फिल्म 'परदेस' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन महिमा का बॉलीवुड करियर नहीं चला।
उनकी आखिरी फिल्म 'डार्क चॉकलेट' 2016 में रिलीज हुई है। 44 साल की महिमा ने 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। बॉबी से शादी के कुछ ही दिन बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद मीडिया में यह खबर जोरों पर थी कि महिमा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसी वजह से उन्हें आनन-फानन में शादी की थी।
हालांकि, खुद महिमा ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। महिमा और बॉबी की एक बेटी है, जिसका नाम आर्यना है। हालांकि, अब दोनों अगल हो चुके हैं। महिमा का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से लंबे समय तक अफेयर चला। दोनों ने करीब सात साल तक डेटिंग की, कहा जाता है कि पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
कृष्णा अभिषेक का चार्ली चैप्लिन लुक हुआ वायरल, बच्चों के साथ ली तस्वीरों को देख आपको भी आ जाएगी हंसी
