मैथिली ठाकुर ने पाग में रखकर खाया मखाना, वीडियो देख भड़के लोगों ने मिथिला की संस्कृति के अपमान का लगाया आरोप

Friday, Oct 24, 2025-02:01 PM (IST)

मुंबई. बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच बीजेपी की नई उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर एक विवाद में फंस गई हैं। दरअसल, मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान ‘पाग’ को लेकर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके कारण उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर 22 अक्टूबर को एनडीए की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम के अंत में वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें मखाना भेंट किया- जो मिथिला की समृद्ध संस्कृति और पहचान का प्रतीक माना जाता है।

 

View this post on Instagram

A post shared by State Mirror Hindi (@statemirrornews)

खबरों के मुताबिक, जब मैथिली ठाकुर अपनी गाड़ी में बैठीं, तो वह मखाना उन्होंने ‘पाग’ (मिथिला की पारंपरिक टोपी) में रख लिया और वहीं तेजी से खाने लगीं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं।
कुछ लोग मैथिली ठाकुर की इस हरकत को “अनजाने में हुई गलती” मान रहे हैं, जबकि कई लोगों का कहना है कि एक लोक गायिका और सार्वजनिक शख्सियत होने के नाते उन्हें अपनी संस्कृति के प्रतीकों का ध्यान रखना चाहिए था। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News