एक्स पत्नी मलाइका के फिटनेस सेंटर के लाॅन्च पर पहुंचे अरबाज, तस्वीरें आईं सामने
Saturday, Oct 13, 2018-11:09 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने हाल ही में दिवा योगा नाम से फिटनेस सेंटर को लॉन्च किया। इस लांन्च में उनके एक्स पति अरबाज खान और बेटे अरहान खान भी शामिल हुए। इस दौरान मलाइका ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में काफी हाॅट लग रही हैं। वहीं अरबाज व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान अरहान कैजुअल लुक में नजर आए।
तीनों मे कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए कई पोज दिए। वहीं फिटनेस सेंटर लॉन्च के दौरान सबको चौकाते हुए लाइव एरियल एक्ट करते हुए मलाइका ने अपनी फिट बॉडी का सबूत भी दिया।
लाॅन्च के दौरान की तस्वीरें मलाइका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों के शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘देखा सपना अब पूरा हो गया’।इसके साथ इस सेंटर से जुड़े सभी लोगों का उन्होंने शुक्रिया अदा भी किया।
मलाइका इंडस्ट्री में अपने फिगर और सेक्सी लुक के लिए पहचानी जाती हैं। इस खुबसूरत बॉडी के लिए मलाइका जिम और योग का सराहा लेती है। आए दिन मलाइका को योग क्लास और जिम के बाहर स्पाॅट किया जाता है।
इतना ही नहीं मलाइका सोशल मीडिया पर अक्सर जिम और योग करते हुए अपने वीडियो शेयर करती भी नजर आती है। अपने आपको फिट रखने के लिए घंटो जिम में पसीना बहाती दिखती रहती है।
बता दें कि मलाइका ने साल 1998 में अरबाज़ ख़ान से शादी की। यह जोड़ा इसी साल तलाक ले चुका है। दोनों की एक संतान भी है- आरहान, जिसकी उम्र चौदह साल है। तलाक के बाद भी अक्सर मलाइका को अरबाज की फैमिली के साथ स्पॉट किया जाता है।वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका की गिनती इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर आइटम गर्ल्स में होती है।