ब्रेकअप की खबरों से बेफिक्र मालदीव पहुंची मलाइका अरोड़ा, बिकिनी पहन 50 की एक्ट्रेस ने समंदर के पानी लगाई आग
Monday, Aug 05, 2024-03:34 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि उनका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, इन सब खबरों से बेफिक्र मलाइका मालदीव में खूब मजे काट रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। हसीना की इन तस्वीरों को देख फैंस क्लीन बोल्ड हो रहे हैं।
शेयर की गई पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि 50 की मलाइका अरोड़ा बिकिनी पहने पूल में एंजॉय कर रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर समंदर का नीला पानी नजर आ रहा है।
वहीं तीसरी फोटो में वह बाहर का नजारा दिखाती नजर आ रही हैं, जबकि चौथी तस्वीर में मलाइका खाने की प्लेट लिए बाथरोब में पोज देती दिख रही हैं।
वहीं, इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों में वह समंदर ट्रैक पर खूब मस्ती करती हॉट पोज देती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्विम सूट में काफी सेक्सी लग रही हैं। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें कुछ दिनों पहले मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, काफी समय से दोनों को एक साथ नहीं देखा गया। इसलिए फैंस नेदोनों के अलग होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे।