मशहूर लेखक टीपी राजीवन का निधन, किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे दिग्गज
Friday, Nov 04, 2022-04:26 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर मलयालम कवि, उपन्यासकार और पटकथा लेखक टीपी राजीवन का आज निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। रिपोर्ट के अनुसार, लेखक किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, गुरुवार (3 नवंबर) को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। टीपी के जाने से उनके चाहने वालों का बड़ा सदमा लगा है।
टीपी राजीवन के निधन से मलयालम इंडस्ट्री के स्टार्स को बड़ा झटका लगा है।ममूटी, मोहनलाल और श्वेता मेनन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत को श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि टीपी राजीवन के उपन्यास पलेरिमानिक्यम ओरु पथिरा कोलापथकम पर निर्देशक रंजीत ने इसी नाम से फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में सुपरस्टार ममूटी, श्वेता मेनन और मैथिली अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके अलावा वह के टी एन कोट्टूर: एज़ुथुम जीवथावम, क्रियाशेशम और कुन्हाली मरक्कर जैसे उपन्यासों के लिए भी काफी मशहूर हैं।