निक के ग्रुप ''जोनस ब्रदर्स'' को मालती मैरी बुलाती हैं ''द डोनट ब्रदर्स'', कहा-''उसे केवल मेरे साथ मोआना और माउई खेलना है''
Wednesday, Mar 26, 2025-02:18 PM (IST)

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। भले ही मालती विदेश में रहती हैं लेकिन प्रियंका ने उन्हें हिन्दू रीति रिवाज से जोड़ रखा है। मालती को अक्सर मम्मी पापा के साथ होली, दीवाली और पूजा करते देखा गया है। कपल अक्सर अपनी लाडली बेटी की मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। इस बीच अमेरिकी सिंगर-एक्टर निक ने बेटी संग अपने बॉन्ड पर बात की।
निक जोनस और उनका बॉय बैंड जोनस ब्रदर्स अपने करियर में एक खास उपलब्धि को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बॉय बैंड ने 20 साल पूरे कर लिए हैं जिस मौके पर फैमिली ने 23 मार्च को एक स्पेशल इवेंट रखा। इस इवेंट का नाम था JonasCon जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इसी इवेंट के दौरान निक ने बताया कि मालती उनके फेम और स्टारडम को किस तरह देखती हैं।
निक ने कहा कि उनकी तीन साल की बेटी ये शोहरत वगैरह नहीं समझती और उसे इन चीजों की परवाह नहीं है। उसे बस अपने पैरेंट्स के साथ खेलने से मतलब है। उनके मुताबिक आप कितने भी कूल और टॉप ऑफ द वर्ल्ड पर हो लेकिन उसे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ेगा। वो केवल मेरे साथ माओना और माउई खेलना चाहती है। और मेरे लिए इससे ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है। मैं घर पर केवल डैड हूं।
निक जोनास ने कहा कि उनकी बेटी कुछ हद तक उनके और उनके बैंड की पॉपुलैरिटी के बारे में जानती है. "मेरी बेटी कुछ हद तक जागरूक है। मुझे लगता है कि मैंने उसे दूसरे दिन नया सिंगल सुनाया था।उसने कवर आर्ट को देखा और कहा 'ओह, यह अंकल केवी और अंकल गो हैं।' मैंने कहा- 'हां, हम एक बैंड में हैं इसे जोनास ब्रदर्स कहा जाता है।' उसने कहा, 'द डोनट ब्रदर्स'।
गौरतलब है कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 15 जनवरी,2022 को सरोगेसी के जरिए मालती मैरी का स्वागत किया। कपल कितना भी बिजी क्यों ना हो लेकिन फैमिली टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं छोड़ता।