Bigg Boss 16 Winner: शिव ठाकरे को मात देकर एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर
Monday, Feb 13, 2023-02:41 AM (IST)

मनोरंजन डेस्कः जैसा माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विजेता हो सकती हैं। लेकिन बिग बॉस फिनाले के रिजल्ट एकदम उलट आए हैं। शो में हमेशा पीछे रहने वाले और मंडली का हिस्सा रहने वाले शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में मुकाबला हुआ। लेकिन बाजी एमसी स्टैन के हाथ लगी। वह बिग बॉस 16 के विजेता बने। बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के विजेता एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपए भी मिले हैं।
इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं। टॉप 5 में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे। उसके बाद बारी आई अर्चना गौतम की और उनके बाद प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं।
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले रविवार शाम सात बजे शुरू हुआ था और लगभग साढ़े पांच घंटे चला। माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विजेता हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर भी पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर प्रियंका या शिव ठाकरे में से कोई एक बनेगा । परन्तु एमसी स्टैन ने सारे कयास दरकिनार करते हुए बिग बॉस सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है ।