विदेश से अपने वतन लौटीं मीनाक्षी शेषाद्रि, काम की तलाश में दर-दर भटक रहीं ''दामिनी'' एक्ट्रेस
Friday, Oct 17, 2025-04:15 PM (IST)

मुंबई. 80 और 90 के दशक की मीनाक्षी शेषाद्रि भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मीनाक्षी की फिल्मों को फैंस ने खूब प्यार दिया, लेकिन इस बीच ही वो विदेश जा कर सेटल हो गईं। हालांकि, अब काफी सालों बाद मीनाक्षी इंडिया लौट आईं हैं और बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं।
हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्रि का एक वीडियो सामने आया, इस वीडियो में वह कहती हैं कि वो इतने सालों बाद आई हैं, तो इसका मतलब ये है नहीं है कि वो अब काम नहीं करना चाहती हैं। वो भले ही बड़ी हैं लेकिन यंग जनरेशन की एक्ट्रेसेस जैसे आलिया भट्ट, कंगना रनौत उन्हें इंस्पायर करती हैं। मीनाक्षी ने इसके साथ ये भी कहा कि 30 साल बाद वो वापसी कर रही हैं और उन्हें काम की तलाश है। वो चाहती हैं कि उन्हें फिल्में दी जाएं।
उन्होंने ये भी कहा कि, सभी जानते हैं ओल्ड इज गोल्ड।
बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि सालों से विदेश में डांस सिखाती थीं। लेकिन अब वो फिर से फिल्मों में काम करना चाहती हैं और भारत आकर काम तलाश रही हैं।
मीनाक्षी शेषाद्री का काम
काम की बात करें तो मीनाक्षी शेषाद्री हीरो, घायल और दामिनी और घातक जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
बता दें, तमिल परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीनाक्षी शेषाद्री ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने 1983 में फिल्म 'पेंटर बाबू' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी। फिर उसी साल रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद उन्हें बड़ी बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे। फिर मीनाक्षी ने घर हो तो ऐसा, दामिनी, दहलीज, महादेव, आवारगी, दिलवाला, शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती से लेकर महादेव जैसी फिल्मों में काम किया।
आपको बता दें कि मीनाक्षी ने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और फिर टेक्सास के प्लेनो चली गईं। शादी के बाद मीनाक्षी ने दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी का स्वागत किया। हालांकि वो अब मुंबई वापस आ गई हैं और काम की तलाश कर रही हैं।