''जो मुझे पंख देती रही वो उड़ गई'' मां के निधन से टूटकर बिखरीं मोनाली ठाकुर, बोलीं-जब मेरा समय आएगा मैं भी आपको ज्वाइन...

Monday, May 20, 2024-10:30 AM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत से आए दिन कोई ना कोई बुरी खबर आ रही है। जहां बीते दिनों प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां ने दुनिया को अलविदा कहा। वहीं अब सिंगर मोनाली ठाकुर के सिर से मां का साया उठ गया है। 17 मई को मोनाली ठाकुर की मा्ं ने अंतिम सांस ली।

PunjabKesari

 

इसकी जानकारी सिंगर ने खुद दी हालांकि इस दुख की घड़ी में भी मोनाली अपने काम को प्राथमिकता देते हुए बांग्लादेश में परफॉर्म कर रही थीं। उन्होंने बताया कि जब वह वेंटिलेटर पर थीं तो मोनाली बांग्लादेश के स्टेज पर अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरी कर रही थीं।

PunjabKesari

मोनाली ठाकुर अपनी मां के साथ की तमाम तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपना दुख जाहिर किया है। मोनाली ने लिखा- '17 मई 2024 14:10 बजे… मां ने आखिरी सांस ली.. जो मुझे पंख देती रही, वह अपने पंखों के साथ उड़ गई... मेरी मां। मुझे यकीन है कि बाबा और दाइची आपके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं।'

PunjabKesari

मोनाली ने आगे लिखा- 'जब मेरा समय आएगा तो मैं भी आप लोगों को जॉइन करूंगी। लेकिन फिलहाल के लिए मेरा प्यार। मुझे उम्मीद है कि आप इस बात से वाकिफ होंगी कि मुझे आपकी बेटी होकर गर्व है। मैं सबसे भाग्यशाली हूं कि मैंने आपकी बेटी के रूप में जन्म लिया है और मुझे आपके जैसे साफ दिल वाली महिला से ऐसा प्यार और सपोर्ट मिला है। मासूमियत मिली है। आप कितनी सुंदर और मजबूत थीं मां।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Monali Thakur (@monalithakur03)


मोनाली ने आगे लिखा- 'मेरा जीवन होने और मेरे लिए आप जो भी थीं, मेरी ताकत, मेरा सहारा, मेरी सबकुछ, उसके लिए शुक्रिया। मैंने हमेशा तुम्हारी सेवा की है और आगे भी करूंगी। मेरी मां.. मैं तुम्हें अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती हूं.. इसलिए मुझे नहीं पता कि इस दर्द का सामना कैसे करना है, लेकिन तुम अच्छे से रहना, खुश रहना मां। कोई तनाव मत लेना।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News