Bigg Boss 19 के घर से बेघर होकर लौटे मृदुल का हुआ ग्रैंड वेलकम, गाड़ी से उतरने से पहले फैंस ने किया जोरदार स्वागत

Monday, Nov 17, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 से वीकडे इविक्शन के बाद लोकप्रिय यूट्यूबर और कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी जब अपने घर नोएडा लौटे, तो वहां उनका जिस अंदाज़ में स्वागत हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर फैल रहे कई वीडियोज़ में उनके रिसेप्शन का नज़ारा किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं दिख रहा। बिग बॉस के घर से बेघर होकर लौटे मृदुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

नोएडा में हुआ मृदुल का ग्रैंड वेलकम

वायरल क्लिप्स में देखा जा सकता है कि मृदुल की कार जैसे ही उनके इलाके में पहुंचती है, लोग चारों ओर से उन्हें घेर लेते हैं। सैकड़ों की संख्या में मौजूद फैंस उनके नाम के नारे लगाते दिखाई देते हैं।

 

मृदुल भी कार की खिड़की से हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते हुए काफी खुश देते हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है, जबकि बैकग्राउंड में जमकर उनकी तारीफ और समर्थन में आवाजें गूंज रही हैं।

भीड़ के बीच खुश नज़र आए मृदुल

25 वर्षीय यूट्यूबर की लोकप्रियता इस भीड़ से साफ दिखाई देती है। कई प्रशंसक उनका वीडियो बनाते और सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखाई दिए। उत्साहित भीड़ बार-बार "मृदुल-मृदुल" चिल्लाती रही और उनकी बिग बॉस जर्नी के लिए सपोर्ट करती दिखाई दी।

शो में मृदुल का सफर

शो में अपने मृदुल तिवारी अपने व्यवहार, ईमानदारी और शांत स्वभाव के लिए  पहले से ही दर्शकों के फेवरेट बने हुए थे। अचानक हुए उनके एविक्शन से कई दर्शक हैरान रह गए और इसे अनुचित बताया था।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News