'जरूरत पड़ी तो कोर्ट में घसीटूंगा' शक्तिमान' के राइट्स देने पर मुकेश खन्ना को हुआ पछतावा!

Tuesday, Aug 12, 2025-11:49 AM (IST)

मुंबई: एक्टर मुकेश खन्ना को आज भी लोग 'शक्तिमान' के रूप में ही पहचाना जाता है। 90 के दशक में वह हर बच्चे के फेवरेट थे। उन्होंने जब से इस शो को फिल्म में बदलने का ऐलान किया, तभी से इसकी कास्टिंग को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।दावा किया गया था कि रणवीर सिंह इसमें नजर आ सकते हैं हालांकि एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में रुकावट आ गई है और कास्टिंग के डिसीजन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि कैसे रणवीर को इस रोल के लिए हां बुलवाने में उनको तीन घंटे लग गए थे।

PunjabKesari

 

मुकेश खन्ना ने कहा-'IPR अभी भी मेरा है लेकिन हमने सोनी इंटरनेशनल को फिल्म बनाने के लिए 7 साल के राइट्स दिए हैं। मैंने उनसे लिखवाया है कि फिल्म में शक्तिमान की आत्मा नहीं बदलेगी। उन्होंने लिखकर दिया भी है कि वह शक्तिमान की वैल्यूज में बदलाव नहीं करेंगे।' हालांकि फिल्म की कास्टिंग में एक्टर का रोई रोल नहीं होगा।

PunjabKesari

मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में आगे कहा- 'मैं ये उनसे लिखित में नहीं एक्टर को मेरी इजाजत के बाद ही कास्ट किया जाए हालांकि वह पूछेंगे जरूर लेकिन फाइनल कॉल हमारी ही होगी। यहीं मैं अटक गया। अगर मुझे यह पहले बताया गया होता तो मैं यह फिल्म साइन ही नहीं करता। मुझे यह बात किसी से पता चली। उन्होंने मुझे एग्रीमेंट दिखाया तो मैंने उनसे कहा कि आप मेरा अप्रूवल मांगते लेकिन मेरी बात नहीं सुनते, तो मुझसे पूछने का क्या मतलब है। पूछोगे मुझको, करोगे अपनी फिर तो आगे जाकर आप कुछ भी करोगे। अगर शक्तिमान डिस्को में नाच रहा हो और मैं कहूं कि मुझे पसंद नहीं है, तब भी आप वही करेंगे जो आप करना चाहते हैं।'

PunjabKesari

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन अभी भी रुका हुआ है और मामला कास्टिंग पर आकर फंस गया है।उन्होंने कहा-'या तो आप उस क्लॉज को बदलिए या फिर मुझसे पूछिए।बिना मुझसे पूछे आप शक्तिमान से भटक नहीं सकते अभी तो मामला कास्टिंग में ही अटका है पूरी फिल्म बनानी बाकी है। सब कुछ तकनीकी कारणों की वजह से रुका हुआ है। पब्लिक अभी भी बेसब्री से अनाउंसमेंट का इंतजार कर रही है।'

शक्तिमान पर तीन फिल्में बनेंगी और हर मूवी का बजट 150 से 200 करोड़ के बीच है। मुकेश खन्ना का कहना है कि वह किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे वह बोलते हैं- 'आप राम के रोल में रावण जैसे दिखने वाले को नहीं डाल सकते।आज के बच्चों को शक्तिमान की जरूरत है। यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि वह कब आएगा।'

PunjabKesari

अफवाहें थीं कि रणवीर सिंह को शक्तिमान की भूमिका के लिए कास्ट किया जा सकता है। इस पर मुकेश खन्ना ने कहा-'रणवीर मेरे ऑफिस आया, मेरे साथ तीन घंटे बैठा।बहुत अच्छी मुलाकात थी। वह बहुत अच्छा एक्टर और इंसान है। इतना इंटरेस्टेड था कि तीन घंटे तक मुझे कन्विंस करने की कोशिश करता रहा लेकिन आखिरकार मुझे हमेशा लगा कि उसे शक्तिमान के रोल में कास्ट नहीं किया जा सकता। इस बात पर मैं आज भी अडिग हूं।'

PunjabKesari

मुकेश खन्ना कहते हैं-'अब ये एक जंग है। अगर आप मेरी बात नहीं सुनेंगे तो जाइए और बिना मुझे शामिल किए शक्तिमान बना लीजिए। मैं तब तक लड़ूंगा जब तक लड़ सकता हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं उन्हें कोर्ट ले जाऊंगा।मैं शक्तिमान के गाने और म्यूजिक रिलीज नहीं कर सकता क्योंकि मैंने गलती से उन्हें किसी और को बेच दिया था।'

PunjabKesari

बता दें कि 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो टीवी शो था, जो दूरदर्शन पर 1997 से 2005 तक प्रसारित हुआ।इसे मुकेश खन्ना ने बनाया और खुद ही शक्तिमान की भूमिका निभाई। यह कहानी पंडित गंगाधर की थी जो एक सरल और दयालु फोटोग्राफर था। उसने गहरी साधना और पंचतत्वों से जुड़ाव के माध्यम से खास शक्तियां हासिल कीं। इन शक्तियों का उपयोग वह शक्तिमान बनकर बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए करता है और अपनी असली पहचान छिपाकर रखता है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News