दूसरी बीवी संग नागा चैतन्य की पहली दिवाली, पर्पल वेलवेट सूट में शोभिता धुलिपाला का दिखा शाही लुक

Tuesday, Oct 21, 2025-05:51 PM (IST)

मुंबई. दिवाली का त्योहार इस साल पूरे फिल्म इंडस्ट्री में धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक, हर सेलेब्रिटी ने अपने अंदाज़ में इस त्यौहार की खुशियां शेयर कीं। इन्हीं में से एक रहे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, जिन्होंने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली साथ मनाई। इस मौके पर कपल ने एक खूबसूरत फोटोशूट भी कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

 

SaveClip
शोभिता ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए पर्पल वेलवेट सूट पहना, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था। इस रिच फैब्रिक और रॉयल कलर ने उनके लुक को पारंपरिक के साथ-साथ एलीगेंट टच दिया।

SaveClip


उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग गोल्डन ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ पेयर किया। वहीं, लो बन हेयरस्टाइल बनाकर शोभिता ने अपने पूरे लुक को क्लासी और सिंपल रखा। कई तस्वीरों में वह अपने हेयरस्टाइल और आउटफिट को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती दिखीं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita Dhulipala (@sobhitad)

नागा चैतन्य और शोभिता की केमिस्ट्री देखते ही बनी। एक तस्वीर में नागा अपनी पत्नी को प्यार से निहारते दिखे, वहीं दूसरी में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुराते नजर आए।
 
 SaveClip


फोटोशूट के दौरान शोभिता ने कई सोलो शॉट्स भी दिए। इनमें से एक तस्वीर में वो जलते दीयों के साथ पोज देती दिखीं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह रंगोली बनाती और घर सजाती नजर आईं। 

शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये सभी तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News