नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर अभद्र टिप्पणी करने वाली मंत्री के खिलाफ Nagarjuna का एक्शन, दर्ज कराई FIR
Friday, Oct 04, 2024-10:46 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का साल 2021 में तलाक हो गया था। वहीं सामंथा से अलग होने के 3 साल बाद अब नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा अपनी प्रोफैशनल लाइफ में बिजी हैं। इसी बीच तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने इनके रिश्ते को लेकर एक अभद्र बयान दिया है। इस वजह से सामंथा भड़क गईं। उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने भी नाराजगी जाहिर की और एक्टर के पिता व फेमस एक्टर नागार्जुन ने भी खूब खरी खोटी सुनाई थी। वहीं, अब इस मामले में नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
नागार्जुन ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर विवादित टिप्पणी देने के लिए मंत्री सुरेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है और नागा चैतन्य ने एफआईआर की कॉपी एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) October 3, 2024
बीते दिन नागार्जुन ने सुरेखा को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए खूब फटकार लगाई थी और दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश भी की थी। उन्होंने इस तरह के बयानों को झूठा और बकवास करार करने के बाद सुरेखा से अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था। बाद में एक स्टेटमेंट जारी कर मंत्री ने सफाई दी थी और सामंथा से माफी मांगी थी।
Minister Konda Surekha says KTR is the reason for divorce of actors Naga Chaitanya and Samantha
— Naveena (@TheNaveena) October 2, 2024
Lot of heroines got married quickly & moved out of cinema field bcos of KTR
KTR took drugs, got them habituated and did rave parties, played with their lives and did blackmail.… pic.twitter.com/gJcQstUpPb
कोंडा सुरेखा ने क्या दी थी टिप्पणी
कोंडा सुरेखा ने बयान में कहा था कि यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा और नागा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।'
सामंथा ने किया था पलटवार
सामंथा ने कोंडा को फटकार लगाते हुए लिखा था- 'हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।'
नागा ने भी दिया था रिएक्शन
वहीं नागा चैतन्य ने भी कहा था- 'तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं।'