तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ''करूंगा कानूनी कारवाई''

Friday, Sep 28, 2018-11:14 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए थे। अब एक्टर नाना पाटेकर का बयान सामने आया है। उन्होंनें इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। आरोपों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए नाना ने 'मिरर नाउ' से कहा, "आप मुझे बताइए कि एक व्यक्ति के कुछ कहने पर मैं क्या कर सकता हूं? यौन उत्पीड़न से क्या मतलब है? हम सेट पर थे और उस वक्त 200 लोग हमारे सामने बैठे हुए थे। मैं क्या कह सकता हूं?"

 

क्या वह कोई कानूनी कदम उठाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं देखूंगा कि कानूनी तौर पर क्या हो सकता है। देखते हैं। आपके (मीडिया के) साथ बात करना भी गलत/अनुचित होगा क्योंकि आप कुछ भी छाप सकते हैं।" राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता का एक अलग चेहरा होने के आरोप के सवाल पर नाना ने कहा, "लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपनी जिंदगी में वो काम करना जारी रखूंगा, जो मैं करता रहा हूं।"


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News