नयनतारा की शादीशुदा जिंदगी में हलचल! ''जवान'' एक्ट्रेस ने पति को किया अनफॉलो, बोलीं-''अपनी आंखों में आंसू लिए...
Saturday, Mar 02, 2024-03:12 PM (IST)
मुंबई: साउथ की लेडी सुपरस्टार यानि एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि नयनतारा की शादीशुदा लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये सब अनुमान तब लगाए जाने लगे जब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति विग्नेश शिवन को अनफाॅलो कर दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा है-वह अपनी आंखों में आंसू लिए भी हमेशा यही कहती रहेगी कि 'मुझे यह मिल गया। एक्ट्रेस इस क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके फैंस को सोचने के लिए मजबूर कर दिया हैं।
बता दें कि दोनों की शादी को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। नयनतारा ने 2022 में बड़े धूमधाम से शादी रचाई।दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 'नानुम राउडी' के सेट पर हुई।
वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शादी के चार महीने बाद ही सेरेगेसी की मदद से अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया।