Nimrat Kaur के पिता को किडनैप कर आतंकियों ने कर दी थी हत्या, 30 साल बाद मेमोरियल बनने पर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Saturday, Oct 26, 2024-03:25 PM (IST)


मुंबई: एयरलिफ्ट और दसवीं जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निम्रत कौर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस का नाम शादीशुदा एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स उन्हें अभिषेक और ऐश्वर्या के टूटते रिश्ते की वजह मान रहे हैं। इन सब बातों के बीच निम्रत कौर ने अपने पिता को याद किया।

PunjabKesari

 

दरअसल, निम्रत के पिता  भूपिंदर सिंह मेजर को किडनैप कर आतंकियों ने हत्या कर दी थी। शहीद होने से पहले कश्मीर में पोस्टिंग थी। वहीं अब  30 साल बाद शहीद मेजर के सम्मान में एक मेमोरियल बना है जिसका उद्घाटन उनके परिवार ने किया है।

PunjabKesari

निम्रत कौर ने पिता के मेमोरियल उद्घाटन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मेमोरियल के पास खड़ी होकर मां और बहन के साथ पोज दे रही हैं। वह एक तस्वीर में आर्मी ऑफिसर्स के साथ भी दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए निम्रत कौर ने दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'आज पापा की 72वीं जयंती पर मां, मेरी बहन और मैंने उनके नाम पर एक स्मारक का उद्घाटन किया, जिसमें न केवल उनके बल्कि राजस्थान के श्री गंगानगर से 12 अन्य वीर सैनिकों के राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान का सम्मान किया गया। 30 साल पहले जब से हमने उन्हें जम्मू-कश्मीर में 1994 में खोया है, तब से मेरा और मेरे परिवार का एक सपना आखिरकार सच हो गया।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'यहां तैनात स्थानीय सेना के जवानों के साथ गहरा समन्वय में नागरिक प्रशासन के अथक प्रयासों और समर्थन के लिए मैं दिल से कृतज्ञ हूं। पापा मिट्टी के बेटे थे, मोहनपुरा गांव में एक किसान परिवार में पैदा हुए। उन्होंने अपनी आखिरी सांस तक निडर और उग्रता के साथ नेतृत्व किया, जीवन जिया और मर गए। आज मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं इस धरती पर खड़े होकर, उनके जन्मस्थान पर उनके नाम और जीवन की कहानी को अमर होते हुए देखकर कितना गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, जो आज की और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर रहा है।'

View this post on Instagram

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

बता दें कि निम्रत कौर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 1994 में कश्मीर में उनके वर्किंग प्लेस से आतंकवादियों ने उनके पिता को किडनैप कर लिया था और आतंकियों को छुड़ाने की डिमांड की थी। एक हफ्ते के बाद निम्रत कौर के पिता की हत्या कर दी गई थी


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News