“कोई हम तीनों को नहीं झेल पाएगा” – शाहरुख, सलमान, आमिर का धमाकेदार प्लान या सिर्फ फैंस की उम्मीद?

Saturday, Oct 18, 2025-06:09 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  बॉलीवुड के तीनों खान — शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान — जब भी साथ आते हैं, तो फैंस के बीच एक नई उम्मीद जग जाती है। हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित 'जॉय फोरम 2025' में तीनों सुपरस्टार्स ने सिनेमा से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान तीनों खान ने एक साथ किसी फिल्म में काम करने को लेकर भी अपनी राय दी और इस कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी शर्तें रखीं। खास बात यह रही कि तीनों ने इस पर मजाकिया अंदाज में भी अपनी बात रखी, लेकिन साथ ही एक मजबूत और स्पष्ट संदेश भी दिया कि अगर कोई ऐसा प्रोजेक्ट होगा तो उसकी कहानी और स्क्रिप्ट ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। 

तीनों खान के साथ काम करने का सपना
शाहरुख खान ने कहा कि अगर उन्हें कभी मौका मिले तो तीनों का एक साथ काम करना एक खास अनुभव होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह अवसर किसी बुरा सपना नहीं होना चाहिए बल्कि एक बेहतरीन कहानी और सही मौका होना चाहिए। शाहरुख ने सलमान और आमिर के प्रति अपना सम्मान जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है और उनके साथ काम करना गर्व की बात होगी।

सलमान खान का मजेदार जवाब
शाहरुख की बात सुनकर सलमान खान ने अपने फेमस ठहाकों के साथ मजाक में कहा कि कोई भी निर्माता या प्रोड्यूसर उन्हें तीनों को एक साथ फिल्म में कास्ट करने का खर्च नहीं उठा सकता। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि वह यह बात सऊदी अरब में नहीं कहना चाहते क्योंकि वहां कोई इसे सुनकर तुरंत मान जाएगा। सलमान ने बताया कि ‘अफोर्ड’ का मतलब केवल पैसों से नहीं है, बल्कि तीनों के समय और व्यस्तताओं के हिसाब से एक साथ काम करना कितना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने बताया कि तीनों खान इतने लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनकी अपनी-अपनी आदतें और तरीके हैं, इसलिए उन्हें एक साथ काम करते देखना किसी के लिए आसान नहीं होगा।

अच्छी स्क्रिप्ट है सबसे बड़ी जरूरत
तीनों ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब भी वे साथ काम करेंगे, तो किसी भी फिल्म की असली ताकत उसकी कहानी होगी। सलमान और शाहरुख ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता एक दमदार स्क्रिप्ट होगी, जिसके बिना तीनों का साथ काम करना मुश्किल होगा। आमिर खान ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा कि वे सभी एक बेहतरीन कहानी का इंतजार कर रहे हैं।

फैंस की उम्मीदें बरकरार
तीनों खान फैंस के बीच ये चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं कि कब ये तीनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बातचीत से साफ हो गया है कि अगर सही कहानी और सही मौका मिला, तो ये तिकड़ी एक साथ जरूर नजर आ सकती है। यहां तक कि तीनों ने अपनी व्यस्तताओं और अलग-अलग तरीके अपनाने की बात भी स्वीकार की, जो एक साथ काम करने को थोड़ा चुनौतीपूर्ण बनाती हैं। लेकिन उनका मानना है कि किसी अच्छी स्क्रिप्ट के सामने ये सारी मुश्किलें दूर हो सकती हैं।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News