सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नई धमाकेदार एंट्री, मालती चाहर ने बदला गेम!

Monday, Oct 06, 2025-11:47 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अब एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ नया ट्विस्ट देखने को मिला है। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, एक्ट्रेस, राइटर और डायरेक्टर मालती चाहर ने शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है। उनसे पहले शहबाज़ बडे़शा (सना‍ज गिल के भाई) पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आ चुके हैं। मालती की एंट्री ने घर के समीकरणों को और ज़्यादा उलझा दिया है।

कौन हैं मालती चाहर?
मालती चाहर एक बहु-प्रतिभाशाली कलाकार हैं — वह एक्ट्रेस, लेखिका और फिल्ममेकर हैं। साथ ही, वह क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, जिन्होंने कई बार आईपीएल के दौरान अपने एक्सप्रेशन्स और स्क्रीन प्रेजेंस से फैंस का ध्यान खींचा है। मालती पहले भी छोटे पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिंग कर चुकी हैं, लेकिन बिग बॉस के मंच पर उनकी मौजूदगी अब उन्हें और बड़े दर्शक वर्ग तक ले जाएगी।

शो में आते ही दिखा मालती का कॉन्फिडेंस
एपिसोड 43 में जब मालती ने घर में एंट्री ली, तो उनके आत्मविश्वास और ग्रेस ने दर्शकों को तुरंत प्रभावित किया। उन्होंने कहा:“मैं यहां सिर्फ दिखने नहीं, सोच समझकर खेलने आई हूं।”मालती चाहर की यह लाइन ही साफ संकेत देती है कि वह गेम को समझकर खेलेंगी और खुद को किसी के इशारों पर नहीं चलने देंगी।

PunjabKesari

घरवालों के लिए बना सरप्राइज़ पैकेज
मालती की एंट्री से घर के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को चौंकाने वाला झटका लगा। कुछ ने गर्मजोशी से स्वागत किया, तो कुछ ने उन्हें पहले ही दिन से शक की निगाहों से देखना शुरू कर दिया। घर के कई कंटेस्टेंट्स पहले ही अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं, और मालती की एंट्री से अब इन ग्रुप्स में भी खलबली मच सकती है।

PunjabKesari

क्या बनेंगी मास्टरमाइंड या होंगी निशाने पर?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या मालती चाहर अपने भाई दीपक चाहर की तरह मैदान में गेंदबाज़ी से सबको चौंका देंगी, या फिर बिग बॉस हाउस की राजनीति में उलझ जाएंगी? वह खुद को एक स्ट्रैटेजिक प्लेयर बता चुकी हैं, ऐसे में उनकी चालें आने वाले एपिसोड्स में देखने लायक होंगी।

सोशल मीडिया ट्रेंड
मालती की एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया पर #MaltiChahar ट्रेंड कर रहा है। फैंस उनकी तुलना सनाज़ गिल और गौहर खान जैसी स्ट्रॉन्ग फीमेल कंटेस्टेंट्स से कर रहे हैं।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News