जूनियर एनटीआर साले की शादी में पहुंचे, पत्नी के साथ निभाई रस्में, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Saturday, Oct 11, 2025-05:34 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हमेशा से ही अपने दमदार अभिनय और दमकते व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वह अपने पारिवारिक अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अभिनेता अपने साले नरने नितिन की शादी में पत्नी लक्ष्मी प्रणति और बच्चों के साथ शामिल हुए, जहां उन्होंने रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पारंपरिक परिधानों में सजे एनटीआर और उनकी पत्नी की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया। आइए नज़र डालते हैं इस खास मौके की खास झलकियों पर।

हैदराबाद में सजी शाही शादी
10 अक्टूबर को हैदराबाद में अभिनेता जूनियर एनटीआर अपने साले नरने नितिन और उनकी दुल्हन लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी की शादी में परिवार संग शामिल हुए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एनटीआर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रस्मों में भाग लेते दिखाई दिए।

पारंपरिक लुक में दिखी एनटीआर की फैमिली
इस शाही शादी में जूनियर एनटीआर ने गोल्डन कुर्ता-पायजामा और शिमरी ऑफ-व्हाइट प्रिंस कोट पहना। उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति ने उसी टोन की साड़ी में सभी का ध्यान खींचा। दोनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और समारोह में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

रस्मों में बढ़-चढ़कर निभाया पारिवारिक फर्ज
शादी के दौरान वायरल हुए वीडियो में एनटीआर और उनकी पत्नी नवविवाहित जोड़े पर फूल बरसाते और रस्मों में भाग लेते दिखे। एक प्यारे से वीडियो में एनटीआर अपने बेटे भार्गव को मज़ाक में छेड़ते दिखे, जहां वे उसके गालों पर चुटकी काटते नजर आए और भार्गव ने अपनी मां से मासूम अंदाज में शिकायत की।

सेलिब्रिटी मेहमानों की भी रही मौजूदगी
शादी समारोह में राणा दग्गुबाती, उनकी पत्नी मिहिका बजाज, नागा चैतन्य और वेंकटेश दग्गुबाती भी शामिल हुए। लक्ष्मी शिवानी, दग्गुबाती परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसके चलते इस शादी में फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी देखी गई।

एनटीआर और वेंकटेश की बातचीत ने खींचा ध्यान
एक वीडियो में जूनियर एनटीआर और वेंकटेश को हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा गया, जो फैंस के लिए एक खास पल बन गया। कार्यक्रम में एनटीआर अपने हर रूप में मेज़बान की भूमिका बखूबी निभाते नजर आए।

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म
एनटीआर को हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन एनटीआर का हिंदी डेब्यू रहा। अब वे निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज़ होगी और इसे लेकर फैंस में खासा उत्साह है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News