''मैंने लिप फिलर करवाए हैं..सर्जरी करवाने पर खुलकर बोलीं नुसरत जहां, कहा-लोग बोलने लगे थे गोरिल्ला जैसे लग रहे होंठ
Friday, Apr 04, 2025-12:58 PM (IST)

मुंबई. बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती हैं। इसी बीच अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने सर्जरी को लेकर रिएक्ट किया और बताया कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है और लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है।
नुसरत जहां ने कहा, 'मैं डर्मेट के पास गई थी तो उन्होंने कहा था कि लिप फिलर दे देते हैं। तो मैंने कहा दे दीजिए। ये नया है। तो मैंने लिप फिलर करवाए। सिर्फ ये ही मैंने करवाया है। मैंने उस वक्त चबी थी। फिर मेरा वजन कम हो गया। मैंने वर्कआउट किया। वजन कम किया फिल्म के लिए, तो मेरे होंठ बड़े लगने लगे। ये अजीब लगने लगा था। आपको बार-बार री-टच करवाना पड़ता है जो मैंने नहीं करवाया था। मुझे पता नहीं था। मुझे था कि एक बार हो गया है।'
आगे नुसरत ने कहा, 'शुरू में वो अच्छे लग रहे थे, कुछ समय के बाद वो अजीब लगने लगे। लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। मैंने गोरिल्ला के साथ फोटो डाली थी। लोग बोलने लगे कि मेरे और गोरिल्ला के होंठ सेम हैं। फिर मैंने शीशे में खुद को देखा और मैं ऐसे थी कि इतना बड़ा नहीं है, लेकिन हां ठीक है शायद।
एक्ट्रेस ने कहा- फिर मैंने मेरे डर्मेट से पूछा कि इसे कैसे खत्म कर सकते हैं। फिर मैंने उसे बाहर निकलवा दिया। फिर जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मेरी नाक बड़ी हो गई थी। फिर लोग बोलने लगे थे कि मैंने नोज सर्जरी करवाई है। कोई सर्जरी अच्छा दिखने के लिए करवाता हैं, मैं खराब दिखने के लिए क्यों करवाऊंगी। अगर सर्जरी आपको सूट करती है तो करवा लीजिए।'