Kargil Vijay Diwas की 25वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड सितारों ने दी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Friday, Jul 26, 2024-03:30 PM (IST)

मुंबई:  साल 1999 में भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में हराया था और उस युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों के सम्मान में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।  कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड के कई सितारों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर पोस्ट शेयर किए हैं। और इस खास दिन पर बॉलीवुड जगत के के तमाम सितारों ने कारगिल विजय दिवस के लिए अपनी भावनायो को भी व्यक्त किया है।

PunjabKesari

ऐसे में बॉलीवुड के एक्टर Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया पर कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कारगिल दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई एवं युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिन्द।  वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर आइए हम उन बहादुर आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जो हमारे देश के सम्मान के लिए निडरता से खड़े रहे। 

PunjabKesari

एक्टर विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया द्वारा कारगिल विजय दिवस पर पोस्ट किया है। सभी युद्ध के जवानों और उनके परिवार को नमन। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी श्रद्धांजलि सिद्धार्थ ने होनी फिल्म 'शेरशाह' से जुड़ी एक क्लिप शेयर की 

PunjabKesari

कारगिल युद्ध भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है। इस युद्ध ने कई बहादुरी की कहानियों को जन्म दिया, कई फिल्म निर्माताओं ने बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी जो  कारगिल युद्ध की घटनाओं को बयां करती हैं।
एलओसी कारगिल-साल 2003 में रिलीज हुई थी, भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन विजय पर आधारित थी, लक्ष्य, शेरशाह साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ में कारगिल युद्ध के नायकों में से एक कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी दिखाई गई है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News