Orry ने उड़ाया 9-5 की नौकरी करने वालों का मजाक, तो नए हेयर लुक पर लोगों ने कर डाली मुर्गे से तुलना

Monday, Jul 29, 2024-12:28 PM (IST)

मुंबई: ओरहान अवत्रमणि यानी Orry  अपने फैशन सेंस और पब्लिक अपीयरेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्हें हर बड़े इवेंट में भी स्पॉट किया जाता है। हालांकि वह अपने लुक के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। लोग इसे पसंद भी करते हैं, लेकिन इस बार ओरी ने जो किया उसके बाद उनकी आलोचना भी हो रही है।

 

PunjabKesari

दरअसल, orry ने रविवार को सबको अपने नए लुक से चौंका दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें नए लुक में नज़र आए।  इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने इसमें 9 से 5 वाली जॉब रूटीन का मजाक उड़ाया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं रोज शाम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जागता हूं और मुझे इसमें कोई भी परेशानी वाली बात नहीं लगती। हां, शायद आप अभी-भी 9-5 की रफ्तार से काम कर रहे हैं। और मैं सोचता हूं कि इस वक्त काम करना कितना बुरा होता होगा।' इस पोस्ट के बाद लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। 

PunjabKesari

ऐसे में एक ने लिखा, 'आपने 9 से 5 करने वालों की इन्सल्ट की। जिन नर्सों ने आपके जन्म के समय मदद की,वह भी इसी वक्त नौकरी करती हैं।' कुछ यूजर्स ने इनकी नए हेयरस्टाइल का मजाक उड़ाया। इनकी तुलना मुर्गे से की और फैशन सेंस पर सवाल उठाए गए। और उनके पोस्ट पर लोगों ने हैरस्टीले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी एक यूजर ने लिखा, ‘स्टाइलिस्ट का नाम क्या है? क्या आपने मुझे जानबूझ कर नहीं बताया?’ इस लुक पर इंस्टाग्राम पर सुझाव. एक ने लिखा, ‘ओरी, मैं तुम्हारे बालों को लेकर चिंतित हूं.’ एक ने लिखा, ‘मुझे अपने बालों की केयर के बारे में बताओ. एक ने पूछा, ‘क्या जरूरत थी।’ एक ने लिखा, ‘केएफसी का नया लोगों.’ उनके कुछ दोस्तों ने राशा थडानी, शहनाज गिल, मीजान जाफरी समेत अन्य दोस्तों ने  उनकी लुक की तारीफ की। मगर इस तरह सोशल मीडिया पर लोग ओरी की  लुक को ट्रोल करते होए नज़र आए।  


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News