''वो इसलिए परेशान हैं कि मैंने उन्हें पीने को नहीं दिया'' पेशाब पीने वाली बात पर परेश रावल का ट्रोलर्स को करारा जवाब

Tuesday, Jul 22, 2025-10:59 AM (IST)


मुंबई: एक्टर परेश रावल ने कुछ महीनों पहले बताया था कि टूटी टांग को ठीक करने के लिए उन्होंने खुद का यूरीन पिया था।  इस खुलासे से हर कोई हैरान था। परेश रावल के इस खुलासे के बाद उनकी खूब आलोचना की गई थी।सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने परेश रावल का मजाक उड़ाया था। कई लोगों ने तो परेश रावल के यूरीन पीने को खतरनाक बताया था। अब इस पूरे विवाद पर परेश रावल ने रिएक्ट किया।

PunjabKesari

 

परेश रावल ने कहा, 'मैंने उन्हें पेशाब तो नहीं दिया, है ना? या उन्हें कोई दिक्कत है क्योंकि मैंने उन्हें नहीं दिया? क्या उन्हें लग रहा है कि 'यार ये अकेले पी गए और हमको नहीं दिया। ये मेरे जीवन की एक घटना है जो 40 साल पहले घटी थी। वो मैंने बोल दिया। उसमें क्या हो गया? लोगों को राई का पहाड़ बनाने में मजा आता है। करने दो उनको मजा।'

PunjabKesari

इसी इंटरव्यू में परेश रावल ने अपने उस स्टेटमेंट पर भी बात की जो उन्होंने अक्षय कुमार के बारे में दिया था। परेश रावल ने कहा था कि अक्षय उनके दोस्त नहीं सिर्फ कलीग हैं। परेश रावल बोले- 'मैंने बस इतना कहा कि वो एक कलीग हैं। जब आप 'दोस्त' कहते हैं, तो उसका मतलब उन लोगों से होता है, जिनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे हफ्ते में कई बार बात करते हैं। और वैसे भी, न तो अक्षय कुमार और न ही मैं ज्यादा मिलनसार हैं। इसलिए किसी पार्टी में हमारा मिलना-जुलना तो दूर की बात है। इसलिए मैंने उसे कलीग कहा। और इसी से अटकलें शुरू हो गईं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या हो गया? अरे भाई, कुछ नहीं हुआ।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News