दिग्गज एक्टर असरानी के निधन पर PM मोदी ने व्यकत किया शोक, अक्षय कुमार ने लिखा-निशब्द हूं

Tuesday, Oct 21, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई.  20 अक्टूबर को जहां पूरा देश दिवाली सेलिब्रेशन में डूब नजर आया। वहीं,  बॉलीवुड के फेमस एक्टर इस दिन अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे गिन रहे थे और  करीब शाम 4 बजे उनका निधन हो गया। जी हां, जाने माने एक्टर असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार शाम उनका 84 की उम्र में निधन हो गया। उनके देहांत की खबर सामने आते ही उनके करीबियों, परिवार और फैंस का दिल टूट गया। नेता से लेकर अभिनेता तक असरानी को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी और एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय ने X पर असरानी संग एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कैप्शन में लिखा-असरानी जी के निधन से मैं निशब्द हूं। एक हफ्ते पहले ही फिल्म हैवान की शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी। बहुत प्यारे इंसान थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। हेरा फेरी से लेकर भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और हमारी अपकमिंग फिल्में जैसे भूत बंगला और हैवान...इन सभी प्रोजेक्ट में काम करते हुए मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा था। उनका जाना हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। असरानी सर, आपने हमें हंसी के लाखों कारण दिए, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

 

पीएम मोदी ने भी जताया दुख


पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने अपने अविस्मरणीय अभिनय से अनगिनत लोगों के जीवन में विशेष रूप से आनंद और हँसी का संचार किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शांति।

 

PunjabKesari


 
पर्सनल असिस्टेंट ने की असरानी के निधन की जानकारी
मालूम हो, असरानी के पर्सनल असिस्टेंट बाबूभाई ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि एक्टर को चार दिन पहले जुहू के भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक, असरानी के फेफड़ों में पानी जमा हो गया था। उन्हें अंत में बचाया नहीं जा सका। 20 अक्टूबर को करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया। एक्टर ने मौत से चंद घंटों पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।

असरानी का करियर
असरानी के करियर की बात करें तो वे फिल्मों अपने कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते थे। अपने 5 दशक से लंबे करियर में उन्होंने करीबन 350 फिल्मों में काम किया था। मेरे अपने, बावर्ची, अभिमान, चुपके चुपके, छोटी सी बात, मेरे अपने, भूल भुलैया, बंटी और बबली 2, वेलकम, ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में उनके करियर की हिट मूवी लिस्ट में शुमार हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News