अश्लील महिला स्वीकार नहीं..रामलीला की मंदोदरी बनने के लिए चुनी गईं पूनम पांडे तो आग बबूला हुए साधू-संत, कहा-उन्हें तत्काल बाहर करें
Friday, Sep 19, 2025-04:57 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस पूनम पांडे को भला कौन नहीं जानता। भले ही उन्होंने फिल्मों में उतना नाम न कमाया हो, लेकिन वह अपने बोल्ड लुक्स और स्टेटमेंट्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्हें लेकर खबर सामने आई कि पूनम पांडे दिल्ली में होने वाली रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। यह खबर सुनते ही अयोध्या के साधु संत आग बबूला हो गए और पूनम पांडे का नाम इस किरदार के लिए चुने जाने का सख्त विरोध किया।
संत दिवाकराचार्य जी महाराज का मानना है कि महारानी मंदोदरी रावण की पत्नी थी और उनके सती व्रत और पति व्रत में कभी कोई आंच नहीं आई। मैं उनका नाम भी नहीं लेना चाहता। ऐसे लोगों के द्वारा की गई रामलीला को देखना हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे मंचो का हम सभी लोगों को विरोध चाहिए करना।
उन्होंने आगे कहा- यह कोई राम लीला नही षड्यंत्र है हिंदू धर्म और हमारी सनातन के खिलाफ।
इतना ही नहीं, पूनम पांडे के रामलीला में परफॉर्म करने के विरोध में हनुमानगढ़ी के संत डॉ देवेशचार्य भी आए। उन्होंने कहा कि अश्लील महिला के द्वारा लव कुश की रामलीला में मंदोदरी का अभिनय करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। रामलीला हमारे समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण है। चित्र से चरित्र का निर्माण होता है। रामलीला का सनातन धर्म और हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है। सामाजिक समरसता में रामलीला का अहम योगदान है।
आगे संतों ने पूनम पांडे को अशिष्ट महिला बताते हुए लव कुश रामलीला कमेटी से निवेदन किया कि वह तत्काल पूनम पांडे को रामलीला से बाहर करें। नही तो रामलीला का विरोध लव कुश रामलीला कमेटी को भी झेलना पड़ सकता है।