''धर्म पूछ-पूछकर मारा था..IND-PAK मैच तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर AICWA ने पीएम मोदी लिखा पत्र

Monday, Sep 15, 2025-01:10 PM (IST)

मुंबई. एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है। यह मैच दुबई में होगा। हालांकि, पहलगाम अटैक के बाद इंडिया-पाक मैच को लेकर कई लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

 

 एआईसीडब्ल्यूए ने लिखा पत्र

एआईसीडब्ल्यूए ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा- 140 करोड़ भारतीयों के साथ, अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) आज 14 सितंबर 2025 को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की कड़ी निंदा करता है और इसका विरोध करता है। ऐसे समय में जब हमारा देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले का शोक मना रहा है, जहां 26 निर्दोष भारतीयों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछकर उनके परिवारों के सामने बेरहमी से मार डाला था, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करना हमारे शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है।”

इस पत्र में आगे कहा गया- भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठा चुकी है। इसी संदर्भ में एआईसीडब्ल्यूए ने पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों और ‘सरदार जी 3’ जैसी फिल्मों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया था।
 
 पैसे को प्राथमिकता देने का आरोप

उन्होंने लिखा, “हम हमेशा अपने देश के लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं, मगर बीसीसीआई राष्ट्र के गौरव से अधिक पैसे को प्राथमिकता देता दिख रहा है और खेल की आड़ में एक आतंकवादी देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है। बीसीसीआई के लिए क्रिकेट भले ही सबसे ऊपर हो, लेकिन भारत के लोगों के लिए हमारा राष्ट्र सबसे पहले आता है।”


तत्काल मैच को रद्द करने की मांग
एआईसीडब्ल्यूए ने पीएम मोदी से इस मैच को तत्काल रद्द करने की मांग की और कहा कि भारत-पाक के बीच मैच करवाना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद में अपनी जान गंवाने वाले हमारे सैनिकों और नागरिकों के बलिदान के साथ विश्वासघात है।

एआईसीडब्ल्यूए ने देश के नागरिकों से भी इस मैच का बहिष्कार करने की मांग की है। साथ ही भारतीय सेलेब्रिटी और फिल्म निर्माताओं से भी इस मैच का विरोध करने का आग्रह किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News