Marriage Pics: पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम संग गुपचुप रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Friday, Sep 11, 2020-12:24 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अपने बोल्ड और हॉट लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। बता दें पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दुलहन के लिबास में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अगले सात जन्म भी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं।' जिस पर सैम ने कमेंट भी किया है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर प कमेंट करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल मिसेज़ बॉम्बे’। वायरल तस्वीरों में पूनम अपने पति सैम बॉम्बे के साथ नजर आ रही है। इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है।
शादी के इस खास मौके पर पूनम और सैम ने एक कपल के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। पूनम ने शादी के लिए नेवी ब्लू कलर के लहंगे का चुनाव किया है, जिस पर पिंक और व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी की गई है। वहीं सैम ने भी ब्लू कलर की ही शेरवानी पहनी हुई है। तस्वीरों में एक साथ कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
पूनम के अलावा सैम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी शादी के जोड़े में तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, हमेशा के लिए शुरूआत हो चुकी।
बता दें कुछ दिनों पहले ही पूनम पांडे और सैम ने अचानक सगाई करके फैंस को चौंका दिया था और अब कपल की गुपचुप शादी की ये तस्वीरें फैंस को हैरान कर रही है। कपल की इन तस्वीरों को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस कमेंट कर उन्हें खूब बधाईयां भी दे रहे हैं।