वरमाला होते ही पति संग प्राजक्ता कोली का लिपलाॅक,वायरल वीडियो में देखें ब्राइडल एंट्री से लेकर फेरे

Saturday, Mar 01, 2025-12:07 PM (IST)


मुंबई: एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी अपने प्यार वृषांक खनाल संग सात फेरे लिए थे। कपल की शादी के तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी का नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी ब्राइडल एंट्री से लेकर वरमाला की झलक देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

वीडियो की शुरुआत प्राजक्ता कोली के ब्राइडल एंट्री से होती है। दूल्हे राजा उन्हें देखकर फ्लाइंग किस करने लगते हैं। वहीं प्राजक्ता भी उनकी तरफ बढ़ते हुए हाथों से इशारे करते हुए उन्हें बुलाती नजर आती हैं।

PunjabKesari

 

वृषांक के पास पहुंचते ही वह उसके गालों पर किस करती हैं और दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं।वरमाला होते ही प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते नजर आते हैं।

PunjabKesari

इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। वीडियो में कपल सात फेरे लेते और शादी की दूसरी रस्में अदा करते भी दिखाई देता है। प्राजक्ता और वृषांक जमकर डांस करते भी दिखाई देते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी पर डिजाइनर अनीता डोंगरे का ब्राइडल लहंगा पहना था। वहीं अनीता डोंगरे के ही डिजानर किए गए आईवरी शेरवानी, सिर पर पगड़ी और आंखों पर काला चश्मा लगाए वृषांक खनाल बेहद हैंडसम दिख रहे थे। 

View this post on Instagram

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News