शोहर जैद दरबार संग वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची प्रेग्नेंट गौहर खान, ब्लैक आउटफिट में दिखा मॉम-टू-बी एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक
Saturday, Feb 04, 2023-12:56 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही शोहर जैद दरबार के बच्चे को जन्म देंगी। इसी बीच बीती रात प्रेग्नेंट गौहर पति संग संगीतकार शारिब साबरी की वेडिंग रिसेप्शन अटैंड करने पहुंची, जहां कपल अपनी केमिस्ट्री से लोगों का खूब दिल जीतता नजर आया। इस दौरान गौहर अपने लुक से भी लोगों का ध्यान खींचती दिखी। पार्टी से कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान गौहर खान ब्लैक शिमरी कुर्ते के साथ मैचिंग प्लाजो में बेहद स्टनिंग दिखीं।
इस लुक को उन्होंने खूबसूरत हार, कानों में मैचिंग इयररिंग्स और लो बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
वहीं उनके शोहर भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। एक साथ कपल परफेक्ट केमिस्ट्री बनाता हुआ पोज दे रहा है।
वहीं गौहर स्टाइलिश अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो गौहर खान कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरा है। फिल्म इश्कजादे के गाने छोकरा जवां रे और झल्ला-वल्ला से गौहर खान ने लोगों का खूब दिल जीता है।