122 करोड़ के गबन के मामले में शामिल होने की खबरों पर चढ़ा प्रीति जिंटा का पारा, बोलीं-''मुझे उन सभी से माफी चाहिए..

Friday, Feb 28, 2025-06:05 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बैंक ने कुछ चुने हुए व्यक्तियों को बिना नियमों का पालन किए बड़े कर्ज दिए थे, और बाद में उन कर्जों को माफ कर दिया गया था। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि प्रीति जिंटा का नाम भी इसमें शामिल था। इस खबर के बाद यह चर्चा भी होने लगी थी कि उनके खिलाफ जांच हो सकती है। हालांकि, अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें यह स्पष्ट हो गया है कि प्रीति जिंटा के खिलाफ कोई जांच नहीं की जाएगी। इन सबके बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।


प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर उन रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिनमें EOW द्वारा मामले की जांच न किए जाने की बात कही गई थी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति ने अपने पोस्ट में लिखा, "बहुत से लोग सुचेता दलाल द्वारा फैलाई गई इस फर्जी खबर के बारे में सबूत मांग रहे थे। यह रहा। अब क्या प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को इस तरह के पत्रकारों के खिलाफ ध्यान नहीं देना चाहिए? क्या इन पत्रकारों को सजा मिलनी चाहिए? 


एक्ट्रेस ने आगे लिखा- साथ ही, मुझे उन सभी से माफी चाहिए जिन्होंने बिना किसी पुष्टि के इस कहानी को चलाया, मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया और मुझे मानसिक रूप से परेशान किया। आखिरकार, पत्रकारिता ईमानदारी और जिम्मेदारी के बारे में होनी चाहिए, न कि आलस्य और उत्पीड़न के बहाने के बारे में। मैं अब इस मामले को यहीं खत्म करती हूं।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News