प्रिंस और युविका ने धूमधाम से मनाया बेटी का पहला जन्मदिन, कपल ने फैंस से छिपाई नन्ही परी की झलक

Tuesday, Oct 21, 2025-03:56 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी एकलीन ने हाल ही में अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर कपल ने एक प्राइवेट लेकिन शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। हालांकि तस्वीरों में एक चीज़ ने सबका ध्यान खींचा—एकलीन का चेहरा अब भी कैमरे से दूर रखा गया।

बर्थडे बैश रहा ग्रैंड, लेकिन चेहरा रहा मिसिंग
एकलीन के पहले बर्थडे की थीम प्योर पिंक रखी गई थी। तस्वीरों में युविका और प्रिंस दोनों ने बेटी को गोद में लिए पोज़ दिए, प्यार से उसे किस करते और पैंपर करते नजर आए। लेकिन हर तस्वीर में लाडली के चेहरे को कवर किया गया। युविका ने कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में टॉप, डेनिम जैकेट और ट्राउज़र पहना, जबकि प्रिंस ऑल-ब्लैक लुक में काफी स्मार्ट लगे। एकलीन की ड्रेस सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली थी — एक बेहद क्यूट पिंक फ्रॉक जिसमें वो एक छोटी सी प्रिंसेस लग रही थीं।

प्रिंस की बेटी के लिए दिल से निकले भाव
प्रिंस नरूला ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी के लिए लिखा: "हैप्पी बर्थडे मेरी डॉल। तुमने अपनी स्माइल से मेरी जिंदगी बदल दी। पापा हमेशा तुम्हारे लिए खड़े रहेंगे। तुम्हें एक अच्छा इंसान बनाएंगे, जो सबको इज्जत दे। और हां, तुम्हें फुल रोडी बनाएंगे!" उन्होंने आगे लिखा कि जब उनकी बेटी "मम्मा" और "पापा" कहती है, तो सब कुछ थम सा जाता है। इस भावुक पोस्ट ने फैंस को इमोशनल कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PRINCE YUVIKA NARULA ❤️❤️❤️ (@princenarula)

एक साल में कई उतार-चढ़ाव भी आए
बेटी के जन्म के कुछ समय बाद कपल के रिश्तों को लेकर भी चर्चाएं हुई थीं। दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थीं और कई बार सोशल मीडिया पर दूरी भी साफ दिखाई दी। हालांकि, अब सब कुछ सामान्य लगता है और यह बर्थडे सेलिब्रेशन भी इस बात का सबूत है।

बिग बॉस से लेकर बेबी गर्ल तक
प्रिंस और युविका की लव स्टोरी 'बिग बॉस 9' से शुरू हुई थी, जहां दोनों पहली बार मिले थे। 2018 में दोनों ने शादी की और 19 अक्टूबर 2024 को एकलीन के जन्म के साथ उनकी जिंदगी में नया चैप्टर शुरू हुआ।

फैंस कर रहे हैं एकलीन के चेहरे की झलक का इंतज़ार
बेशक प्रिंस और युविका अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर सतर्क हैं, लेकिन फैंस बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें एकलीन की पहली झलक देखने को मिलेगी।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News