Yuvika Chaudhary संग अनबन के बीच प्रिंस नरूला ने निभाया पिता का फर्ज,बेटी को सीने से लगाकर लुटाया प्यार

Friday, Dec 20, 2024-12:16 PM (IST)

मुंबई: टीवी के चर्चित कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। युविका और प्रिंस शादी के कई सालों बाद बेटी के पेरेंट्स बने हैं। इस साल करवा चौथ के दिन ही दोनों के घर बेटी ने जन्‍म लिया है लेकिन बेटी के जन्म के कुछ वक्त बाद ही युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के रिश्ते में दरार की खबरें आनी शुरू हो गईं। प्रिंस ने युविका आरोप लगाया कि बेबी की डिलीवरी के बारे में कुछ नहीं बताया। वहीं अब इन दरार की खबरों के बीच प्रिंस नरुला अपनी बेटी को संभालते नजर आए।

PunjabKesari

युविका संग मन-मुटाव की खबरों के बीच प्रिंस अपनी बेटी एकलीन से मिलने पहुंचे। तस्वीर में प्रिंस नरुला अपनी लाडली बेटी को सीने से लगाए नजर आए। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डैडी काम पर।"

PunjabKesari

प्रिंस अपनी बेटी पर जान छिड़कने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अपने व्लॉग में भी प्रिंसबेटी के बारे में खूब बातें करते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपना बर्थडे केक भी बेटी को गोद में लेकर काटा था।

PunjabKesari

कपल के बीच टेंशन तब शुरू हुई जब युविका अपनी बेटी के जन्म के बाद उसे लेकर अपनी मां के पास रहने चली गईं। युविका के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर प्रिंस की इस बात को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई कि वह बेटी के जन्म के समय युविका के साथ नहीं थे। इस बीच प्रिंस ने एक व्लॉग शेयर किया था। उन्होंने कहा था-'पहले जब बेबी होना था तो मुझे पता ही नहीं था मैं पुणे में शूट कर रहा था।अचानक मुझे पता चला किसी से कि आज डिलीवरी है। मेरे लिए सरप्राइज रखा हुआ था। मुझे लगा पता नहीं कैसा सरप्राइज है। थोड़ा अजीब सा लग रहा था, मैं भाग कर आया।यहां आया तो पेरेंट्स को कॉल किया, वो भी गुस्सा हो गए थे।  युविका ने बेबी होने के बाद सीधा अपनी मां के घर जाने का फैसला किया था। वह 45 दिन तक अपनी मां के घर रहना चाहती थीं। 


 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News