'उसके लिए मुंबई आने का टिकट थी, रोज टाॅर्चर करता था', दूसरी बार तलाक पर छलका एक्ट्रेस का दर्द
Tuesday, Apr 30, 2019-01:40 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'सूर्यपुत्र कर्ण' से फेमस हुई एक्ट्रेस प्रिया बठीजा की पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरें आ रही हैं कि शादी के कुछ महीने बाद ही प्रिया मैरिड लाइफ में मनमुटाव आने शुरू हो गए हैं। प्रिया ने साल 22 मई 2017 को डीजे कवलजीत सलूजा से शादी रचाई थी। दोनों शादी के 1 साल बाद से ही अलग रह रहे हैं। प्रिया की दूसरी शादी थी। प्रिया के ऐसे तलाक लेने की खबरें सुनने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं।
हाल ही में प्रिया ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो तलाक क्यों लेना चाहती हैं। स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि मैं आज तलाक के बारे में बात कर रही हूं। एक लड़की जो दूसरी बार इससे गुजर रही है।
मुझे अब शादी पर भरोसा ही नहीं रहा। प्रिया ने आगे बताया कि मैं अपना करियर बीच में रोककर शादी की वजह से रायपुर में जाकर बस गई लेकिन जब मैं अपने पति और उनके पैरेंट्स के साथ रायपुर जाकर रहने लगी तो पता चला कि मेरे पति मुंबई में रहना चाहते हैं। मेरी सास भी मुंबई में जाकर रहने के लिए पीछे पड़ी रहीं।
हम मुंबई शिफ्ट हो गए। मैंने अपने पति के करियर को बनाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन उसने इस रिश्ते को कभी गंभीरता से नहीं लिया। मैं सिर्फ उसके लिए मुंबई आने का एक टिकट थी। मेरे तलाक लेने की सबसे बड़ी वजह घरेलू हिंसा थी। जब बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई तब मुझे ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत करनी पड़ी। मुझे बस इस रिश्ते में मेंटल और फिजिकल ट्रामा सहना पड़ा ।
जिसका सबूत मेरे मेडिकल बिल और पुलिस में दर्ज शिकायत है। बता दें कि अब तक कवलजीत की तरफ से इसे लेकर अभी कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात दिसंबर 2016 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
प्रिया की दूसरी शादी
इस शादी से पहले 2009 में प्रिया की टीवी एक्टर जतिन शाह से शादी हो चुकी थी जो किसी वजह से दो साल ही चल सकी और 2011 में दोनों अलग हो गए। जतिन टीवी सीरियल 'कस्तूरी' से मशहूर हुए थे।