Oops: सबके सामने प्रियंका चोपड़ा की खिसकी ड्रेस, वीडियो में दिख गया कुछ ऐसा

Tuesday, Jul 16, 2019-05:15 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा अक्सर पति निक के साथ स्पॉट होती रहती है। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। हाल ही में प्रियंका और निक का एक वीडियो सामने आया है। इसमें प्रियंका, जोनस ब्रदर का गाना 'सकर' गाती नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रियंका, निक के साथ झूमती दिख रही हैं। इस दौरान प्रियंका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस पहनी है।

 

PunjabKesari

 

पीसी की ये ड्रेस बैकलेस है, जब प्रियंका गाना गा रही थी तो वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। लेकिन वीडियो देख लग रहा है कि उन्हें इस उप्स मोमेंट का नहीं पता चला। वह पति निक के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही है। 

 

PunjabKesari

 

बता दें कि कुछ यूजर्स ने प्रियंका की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की। प्रियंका को अब ट्रोलर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

PunjabKesari

 

वो बस अपनी लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं। निक और प्रियंका पिछले दिनों इटली में थे। यहां से भी दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों पास्ता बनाते हुए नजर आ रहे थे। 

 

View this post on Instagram

Hahaha, pri and karoke🤣😂...glad they are having fun❤. Via @kennedi and @zachskelton ig stories . . . . . . #nickyanka #prick #priyanka #nick #bollywood #hollywood #picnic #nyc #joejonas #priyankachopra #nickjonas #picnic #jophie #jsisters #jobros #ny #cannes #CANNES2019 #PCatCANNES #peecee #piggychops #quantico #TSIP #desigirl #jonasbrothers #ifIcouldtellyoujustonething

A post shared by OFFICIALPRIYANKA&NICKUPDATES (@nickyankafanpage) on

 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News