भाई पर पड़ा प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी का असर, मां मधु ने बयान किया दर्द

Sunday, Dec 01, 2024-11:48 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : प्रियंका चोपड़ा का करियर बचपन से ही बहुत अच्छा रहा है। 2000 में मिस इंडिया बनने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर मिलने लगे थे। कुछ ही सालों में प्रियंका भारत की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं, और आज वह हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।

प्रियंका की मां, मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी ने बहुत छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की। हालांकि, इस सफलता के कारण उनका बेटा, सिद्धार्थ चोपड़ा, कुछ हद तक प्रभावित हुए। मधु के मुताबिक, प्रियंका की सफलता ने सिद्धार्थ के करियर पर एक तरह का नकारात्मक असर डाला, जिसे उन्होंने 'कोलेटरल डैमेज' कहा।

मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका के करियर को ध्यान में रखते हुए उनके पति भी काम कर रहे थे, और प्रियंका खुद भी अपने करियर में बहुत बिजी थीं। उस समय सिद्धार्थ बहुत छोटे थे और उन्हें अपनी बहन के बड़े होते हुए देखा, जबकि वे खुद अपने करियर के बारे में सोच रहे थे। मधु ने इस बारे में कहा, "मुझे लगता है कि सिद्धार्थ को प्रियंका की सफलता की वजह से कुछ हद तक नुकसान हुआ।"

PunjabKesari

मधु ने ये भी बताया कि उन्हें अपने बेटे को संघर्ष करते हुए देखना बहुत दुखदायी लगता है, लेकिन उन्होंने इस स्थिति को स्वीकार किया है और खुद को इस दुख से उबरने का तरीका सिखा लिया है। मधु ने कहा, "मैं रोज सिद्धार्थ को संघर्ष करते देखती हूं, लेकिन मैंने सीखा है कि जो भगवान ने दिया है, उसका आभार जताना चाहिए। मेरे पास दो बेहतरीन बच्चे हैं, जो मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरी देखभाल करते हैं।"

सिद्धार्थ चोपड़ा इस साल की शुरुआत में नीलम उपाध्याय के साथ अपनी इंगेजमेंट की घोषणा कर चुके हैं। अप्रैल में उनका रोका हुआ था, जिसमें प्रियंका भी शामिल हुई थीं। इससे पहले, 2019 में सिद्धार्थ की इंगेजमेंट इशिता कुमार से हुई थी, लेकिन वह रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। इशिता ने 2021 में किसी और से शादी कर ली।

प्रियंका इन दिनों अपनी इंटरनेशनल वेब सीरीज "सिटाडेल" के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा, वह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म "हेड्स ऑफ स्टेट" में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ इदरीस एल्बा और जॉन सीना जैसे बड़े सितारे होंगे।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News