बेटी और मां के साथ होते हुए भी प्रियंका को सता रही पति की याद, वीडियो शेयर कर बयां किया दिल का हाल

Monday, Jun 24, 2024-02:34 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों 'द ब्लफ' की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस खूब मेहनत कर रही है। शूट पर प्रियंका के साथ उनकी बेटी मालती और मां मधु चोपड़ा भी है। हाल ही में प्रियंका ने सेट से एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस को मिस कर रही है।

PunjabKesari
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटी मालती क्यूट हरकतें करती हुई नजर आ रही है। वहीं एक्ट्रेस भी बेटी के साथ मिलकर खूब मस्ती और खेलती हुई दिख रही है। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और अन्य लोगों की भी झलक देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस को पति की याद सता रही है। वीडियो शेयर कर प्रियंका ने लिखा- 'माई एंजेल, माई बेबी, माई बेस्टफ्रेंड, माई गॉडसन, मेरी दूसरी मां से मेरी भाई, मेरी अपनी मां मेरे पास सब हैं जोकि एक फैमिली की तरह हैं। ये आपको एनर्जी देते हैं और खुश रखते हैं। मिस यूं गागा निक जोनस।' फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बता दें प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म में कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं और इसके लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इससे पहले स्टंट के दौरान लगी चोट की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनके फेस पर इंजरी के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते थे। फिल्म द ब्लफ एक पूर्व महिला समुद्री डाकू (प्रियंका का किरदार)की कहानी है। महिला को अपने रहस्यमय अतीत से संघर्ष करते हुए अपने परिवार की रक्षा करनी है।

PunjabKesari


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News