'नेशनल जीजू' का टैग मिलने पर Priyanka के पति Nick Jonas ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं इंडिया का बड़ा भाई हूं'

Monday, Jul 29, 2024-05:21 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच हमेशा बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। निक हमेशा प्रियंका के साथ कदम से कदम मिलकर चलते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 'नेशनल जीजू' का टैग मिला हुआ है और हर कोई उन्हें 'नेशनल जीजू' के नाम से बुलाता है। अब हाल ही में निक ने नेशनल जीजू बुलाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

निक जोनस से अमेरिकी गायक-गीतकार ने जिमी के साथ बातचीत के दौरान 'नेशनल जीजू' वाले किस्से का जिक्र किया। उन्होंने बताया, “जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने प्रियंका से शादी की है। जब हमारी शादी हुई तो ये हैशटैग शुरू हुआ। मैं 'नेशनल जीजू' था।

 

 

जीजू का मतलब है बड़ी बहन का पति, इसलिए प्रभावी रूप से मैं भारत का बड़ा भाई हूं। शो के होस्ट ने भारत में जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की एक क्लिप भी चलाई, जिसमें जो जोनास और केविन जोनस ने उनका परिचय "जीजू" के रूप में कराया।

 

बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 और 2 दिसंबर साल 2018 में राजस्थान के जोधपुर के राजसी उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद कपल ने सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी का स्वागत किया, जिसका नाम मालती मैरी है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News