बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की मर्दानगी पर उठे थे सवाल, पर्सनल लाइफ भी बनी चर्चा का विषय
Wednesday, Mar 05, 2025-04:44 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दीपक पाराशर ने अपने करियर में कई फिल्मों और शो में काम किया है। वह 'नीम नीम शहद शहद', 'कभी कभी', 'कानून', 'चंद्रकांता', 'आंधियां' और 'निकाह' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। इन फिल्मों के अलावा दीपक पाराशर की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे, क्योंकि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और लिव-इन रिलेशनशिप के अनुभव को साझा किया था।
दीपक पाराशर का फिल्मी और टीवी करियर
दीपक पाराशर की फिल्मी और टीवी करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब वह 'मिस्टर इंडिया' के रूप में सामने आए। मिस्टर इंडिया बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और फिर फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। इसके बाद, उन्होंने 'बिग बॉस 1' में भी हिस्सा लिया था, लेकिन इस दौरान उनके बारे में कुछ अफवाहें उड़ीं।
'बिग बॉस' के बाद मर्दानगी पर उठे सवाल
'बिग बॉस 1' के दौरान दीपक पाराशर की मर्दानगी पर सवाल उठने लगे थे और कुछ लोग उन्हें होमोसेक्सुअल कहने लगे थे। एक इंटरव्यू में दीपक ने इन अफवाहों का जवाब देते हुए कहा था कि अगर उन्हें अपनी सेक्शुअलिटी साबित करनी है तो उन्हें देश की हर महिला के साथ सोना पड़ेगा, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते।
अफेयर और रिश्ते की उलझनें
दीपक पाराशर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। वह अनीता रेड्डी और जीनत अमान के साथ रिश्ते में रहे थे, लेकिन दोनों के साथ शादी नहीं कर सके। दीपक पाराशर इंडस्ट्री में किसी एक्ट्रेस के साथ शादी नहीं करना चाहते थे, और उनकी मां भी उनकी शादी के लिए इंडस्ट्री की बहू को पसंद नहीं करती थीं। इस कारण उनके रिश्ते टूट गए थे।
दीपक पाराशर की शादी और धोखा
दीपक पाराशर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीनत से अलग होने के बाद, उनकी जिंदगी में एक लड़की आई जिसका नाम सरिता था। सरिता एक दिन दीपक के पास ऑटोग्राफ लेने आई थी, और कुछ समय बाद उसकी मां ने दीपक से शादी का प्रस्ताव रखा। दो महीने बाद उनकी शादी हो गई। शादी के दो साल बाद दीपक का एक एक्सीडेंट हुआ और उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया।
पत्नी सरिता ने दिया धोखा, बेटी छोड़ कर चली गई
दीपक ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद उनकी पत्नी सरिता ने उनसे अलग होने का फैसला किया। उनका कहना था कि उन्होंने ग्लैमर के लिए शादी की थी, लेकिन अब दीपक के एक्सीडेंट के बाद उनके जीवन में कोई ग्लैमर नहीं था। इस वजह से सरिता अपनी सात महीने की बेटी और पैसे लेकर दीपक से अलग हो गई थी। दीपक ने कहा कि सरिता का यह कदम उनके लिए बहुत दर्दनाक था। वह अब 34 साल से अपनी बेटी की तलाश कर रहे हैं, जो उस समय सात महीने की थी।
आजकल क्या कर रहे हैं दीपक पाराशर?
दीपक पाराशर अब अपनी जिंदगी में अकेले हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी कठिनाइयों का सामना किया है। उनका यह जीवन सफर एक उदाहरण है कि कैसे किसी भी व्यक्ति को जीवन में आई मुश्किलों से हार नहीं माननी चाहिए।
दीपक पाराशर की जिंदगी में आई इन कठिनाइयों ने उन्हें एक मजबूत इंसान बनाया है, और वह आज भी अपनी बेटी की तलाश में हैं, ताकि वह अपना खोया हुआ परिवार वापस पा सकें।